दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव बीजेपी में शामिल, बोले- आगे देखिए क्या-क्या होता है

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 9:08 PM IST

Dushyant Chautala secretary join BJP

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता गुरुग्राम में बीजेपी में शामिल हुए. डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला के विशेष सचिव महेश चौहान (Dushyant Chautala secretary join BJP) ने भी जेजेपी पार्टी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. महेश चौहान ने कहा कि आगे देखिए क्या क्या होता है.

गुरुग्राम: हरियाणा में भले ही जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार हो, लेकिन गठबंधन होने के बावजूद शुक्रवार को सैकड़ों जेजेपी कार्यकर्ता बीजेपी (JJP workers join BJP in Haryana) में शामिल हुए. गुरुग्राम के बीजेपी दफ्तर में जेजेपी के करीब ढाई सौ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव महेश चौहान ने भी जेजेपी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी ज्वाइन कराई.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव महेश चौहान भी जेजेपी से इस्तीफा (Dushyant Chautala special secretary resigns) देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. महेश चौहान का कहना है कि जेजेपी के पटौदी विधानसभा के करीब 42 पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया और अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव बीजेपी में शामिल, बोले- आगे देखिए क्या-क्या होता है

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने जेजेपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराने के बाद कहा कि यह संगठन का काम है. सरकार में जेजेपी के साथ जो गठबंधन है वह बरकरार है. वहीं जेजेपी के दामन को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए महेश चौहान का कहना है कि वह बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी की विचारधारा से खुश हैं और यही कारण है कि अपने तमाम समर्थकों के साथ उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता उनके संपर्क में हैं और जल्द ही वह भी भाजपा का दामन थामेंगे.

Last Updated :Sep 16, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.