ETV Bharat / city

Section 144 in Gurugram: धरना दे रहे वन विभाग के 72 अस्थाई कर्मचारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:10 PM IST

गुरुग्राम में पुलिस ने वन विभाग के 72 कर्मचारियों को गिरफ्तार (Forest employees arrested in Gurugram) किया है. ये कर्मचारी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. पुलिस का कहना है कि अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है. इस आदेश के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया गया है.

Forest employees arrested in Gurugram
Forest employees arrested in Gurugram

गुरुग्राम: वन विभाग में पक्की नौकरी की मांग को लेकर बीते कई दिनों से वन विभाग के बाहर धरने पर बैठे अस्थाई कर्मचारियो को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार (Forest employees arrested in Gurugram) कर लिया. वन विभाग के बाहर धरने पर बैठे लगभग 72 अस्थाई कर्मचारियो को पुलिस ने धारा 144 की अवहेलना में अरेस्ट किया है. पुलिस की मानें तो पूरे जिले में अग्निपथ योजना को लेकर जिला प्रशाशन ने धारा 144 लगाई हुई है. जिसके तहत एक स्थान पर 4 से ज्यादा लोग न ही इकट्ठा हो सकते है और न ही धरने प्रदर्शन कर सकते हैं.

पुलिस का कहना है कि जिले में लगी धारा 144 को लेकर वन विभाग के कर्मचारियों को समझाया गया लेकिन उन्होंने अपना धरना खत्म नहीं किया. इसलिए प्रशासन के आदेश के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के अस्थाई कर्मचारियों की माने तो पिछले काफी समय से वे लोग वन विभाग में कार्य कर रहे हैं. नौकरी पर रखते समय उन्हें आश्वाशन दिया गया था कि जल्द ही पक्का कर दिया जाएगा लेकिन उन्हें अब तक पक्का नहीं किया गया है. इसके साथ ही और भी कई ऐसी मांगें हैं जिसके चलते यह अस्थाई कर्मचारी अपने ही ऑफिस के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हैं.

Section 144 in Gurugram: धरना दे रहे वन विभाग के 72 अस्थाई कर्मचारी गिरफ्तार

अग्निपथ योजना को लेकर हरियाणा में लगातार युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पलवल में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हो चुकी है. भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल में प्रशासन को धारा 144 लगानी पड़ी. इन सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई जबकि कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. सुरक्षा के नजरिये से अभी भी इन जिलों में धारा 144 लागू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.