ETV Bharat / city

रैपिड एक्शन फोर्स के साथ फरीदाबाद पुलिस की प्रैक्टिस, दंगे जैसे हालात से निपटने की तैयारी

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 1:41 PM IST

Riot control practice faridabad: फरीदाबाद पुलिस और दिल्ली के 194 बटालियन कैम्प से आयी RAF की टीम ने दंगा नियंत्रण की प्रैक्टिस की (Police And rapid action force Practice)है. इस टीम ने लगभग चार घंटे तक मिलकर प्रैक्टिस किया. इस दौरान सभी जवान दंगा नियंत्रण से जुड़े सभी उपकरणों से लैस थे.

police-and-rapid-action-force-riot-control-practiced-faridabad
फरीदाबाद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने दंगा नियंत्रण की प्रैक्टिस की.

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस और दिल्ली के 194 बटालियन कैम्प से आयी RAF की टीम ने दंगा नियंत्रण की प्रैक्टिस (Riot Control Practice Faridabad) की है. इस टीम ने लगभग चार घंटे तक मिलकर प्रैक्टिस (Police And rapid action force Practice) किया. इस दौरान सभी जवान दंगा नियंत्रण से जुड़े सभी उपकरणों से लैस थे.

दरअसल आरएएफ दंगा नियंत्रण के लिए सबसे विश्‍वसनीय फोर्स मानी जाती है. ये बिना समय गंवाए कम से कम वक्‍त में संकट की स्थिति उत्‍पन्‍न होने पर स्‍थल पर पहुंच जाती है. सामान्‍य जनता के बीच पहुंच उन्‍हें सुरक्षित करती है और उनमें विश्‍वास पैदा करती है कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई है.

डीसीपी अंशू सिंघला के मुताबिक रैफ की टीम RAF की टीम पिछले एक सप्ताह से फरीदाबाद के विभिन्न इलाको में स्थानीय पुलिस के साथ पैदल मार्च कर यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ले रही थी. उनके मुताबिक आज के इस अभ्यास से पुलिस को कानून व्यवस्था के लिए संकट पैदा होने या दंगे जैसे हालात से निपटने में मदद मिलेगी.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में बनने जा रहा देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.