ETV Bharat / city

पैरोल पर बाहर आते ही राम रहीम का भक्तों को चुनावी संदेश ! जैसा बोला गया है, वैसा ही करना

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 2:33 PM IST

बरनावा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचते ही डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने अनुयायियों को संदेश दिया. उसने सभी अनुयायियों को बधाई दी और अनुशासन बनाए रखने की अपील की. साथ ही कहा कि जैसा आपको बोला था, मानते रहना. मनमर्जी नहीं करनी है.

Ram Rahim Video Message For His Followers
पैरोल पर बाहर आते ही राम रहीम का भक्तों को चुनावी संदेश ! जैसा बोला गया है, वैसा ही करना

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है, इसके बाद डेरा प्रमुख शनिवार की सुबह बागपत के बरनावा में स्‍थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचा. हरियाणा पुलिस उसे यहां लेकर पहुंची. अब पैरोल के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत के बरवाना आश्रम में ही रहेगा. आश्रम पहुंचते ही राम रहीम ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने अनुयायियों के लिए एक चुनावी संदेश जारी किया(Ram Rahim Video Message For His Followers) है. जिसमें राम रहीम ने कहा कि जैसा आपको बोला था, मानते रहना. मनमर्जी नहीं करनी है.

राम रहीम ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने अनुयायियों से कहा कि हम उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम में पहुंच चुके हैं. मालिक सबको खुशियां दें. पहले की तरह जैसे आपको बोला था, मानते रहना. जैसे भी आपको जिम्मेदार लोग बताएंगे, वैसा ही करना. मनमर्जियां नहीं करनी. जिम्मेदार लोगों की बात माननी है. हालांकि वो जिम्मेदार शख्स कौन है इस बारे में राम रहीम ने नहीं बताया. लेकिन राम रहीम के इस इशारे के बाद माना जा रहा है कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर उसने अपने भक्तों के लिए ये चुनावी संदेश जारी किए हैं.

पैरोल पर बाहर आते ही राम रहीम का भक्तों को चुनावी संदेश ! जैसा बोला गया है, वैसा ही करना

पहले भी आ चुका है आश्रम- बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी राम रहीम के लाखों की तादाद में फॉलोवर्स हैं. यूपी के बागपत जिले में उसका एक आश्रम भी है. बताया जा रहा है कि पैरोल के दौरान राम रहीम बरनावा आश्रम बागपत में ही रहेगा. इससे पहले वह 17 जून 2022 को 30 दिन की पैरोल पर बरनावा आश्रम आया था. 18 जुलाई 2022 को पैरोल पूरा होने के बाद यहां से सुनारिया जेल भेजा गया था.

कई मामलों में कोर्ट सुना चुका राम रहीम को सजा- बता दें कि 28 अगस्त को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. जनवरी 2019 में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके अलावा अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड (Ranjit Singh murder case) में भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई थी. सुनारिया जेल रोहतक में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है. जेल परिसर में राम रहीम से समय-समय पर परिजन और वकील मुलाकात करते रहते हैं.

बता दें कि 3 नवंबर को आदमपुर में उप चुनाव होने हैं. आदमपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जहां कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं कांग्रेस ने कांग्रेस जय प्रकाश, इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने कुर्दा राम नंबरदार को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्टूबर तक की जाएगी. जबकि 17 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. तीन नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और छह नवंबर को मतगणना होगी. बता दें कि अगस्त महीने में कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया. जिसके बाद आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया.

ये भी पढ़ें-गुरमीत राम रहीम को चालीस दिन की पैरोल मिली, बागपत आश्रम में ठहरने की खबर

Last Updated :Oct 15, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.