ETV Bharat / city

हरियाणा में आज से दो दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:34 PM IST

चंडीगढ़ में बारिश (rain in chandigarh) के मौसम ने कहीं राहत तो कहीं सिकन दे दी है. हरियाणा के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश होने से किसान के चेहरे भी खिले-खिले नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से क्या संभावना जताई गई है, पढ़ें पूरी खबर

Weather department alert
आज से दो दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

चंडीगढ़/हिसार: चंडीगढ़ में शनिवार सुबह बारिश शुरू हो चुकी (Rain In Chandigarh) है. इसके अलावा हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला पंचकूला, कुरूक्षेत्र, करनाल, चंडीगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का आगाज हो चुका है. बारिश होने से लोगों ने उमसभरी गर्मी से राहत की सांस ली है. मौसम विभाग की माने तो 9 से 11 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का संयोग बन रहा है.

उत्तरी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना- हरियाणा में मानसून (Monsoon In Haryana) को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगालखाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाओं के उत्तराखंड की तरफ से आने से हरियाणा के उत्तर क्षेत्र के जिलों यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला, चंडीगढ़, कुरूक्षेत्र, करनाल में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम सी बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है.

अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना- हिसार कृषि विश्वविद्यालय (Hisar Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि मानसून टर्फ जैसलमेर कोटा, जबलपुर, कलिंगापट्नम से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसी वजह से बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आने की और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ आने की संभावना बन रही है. इस प्रभाव की वजह से 9 जुलाई यानि आज की रात से 11 जुलाई के तक तेज हवाओं के साथ राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना भी जताई जा रही (Weather department alert) है.

हरियाणा के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में अब तक नहीं हुई बारिश- वहीं मौसम विभाग (Haryana Meteorological Department) के मुताबिक हरियाणा के दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों के जिलों में अभी बारिश नहीं हुई है, जिसका मुख्य कारण पाकिस्तान के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र, लो प्रेसर एरिया बनने से अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाएं भी हैं जो गुजरात, राजस्थान से होते हुए पाकिस्तान की ओर बढ़ना भी एक कारण माना जा रहा है. इसी वजह से पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में बारिश हो रही है और हरियाणा के दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.