ETV Bharat / city

शिक्षक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:21 PM IST

Chaibasa vilagers teacher garlanded slippers
शिक्षक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए क्या है वजह

चाईबासा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बचमगुटु के प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो को ग्रामीणों ने जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

चंडीगढ़/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बचमगुटु के प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो को ग्रामीणों ने जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. प्रधान शिक्षक पर आरोप है कि वह स्कूल की ही एक पारा शिक्षिका की नियुक्ति को अवैध बताकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इसके साथ ही शिक्षिका को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की धमकी देते थे..

शिक्षिका से मांगे 50 हजार रुपये

प्रताड़ित पारा शिक्षिका का कहना है कि प्रधान शिक्षक रमेश चन्द्र महतो उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़ा करके धमकी देते हैं. जबकि 2003 में शिक्षिका की नियुक्ति बतौर पारा शिक्षक के पद पर हुई थी. रमेश चंद्र महतो का 2005 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापन हुआ है. 2020 में जब वे विद्यालय के प्रधान शिक्षक बने उसके बाद से वह तरह-तरह से शिक्षिका को प्रताड़ित करते रहते हैं. इसको लेकर कई बार कहासुनी भी हुई.

शिक्षक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए क्या है वजह

यह भी पढ़ें: Constable Paper Leak: बढ़ा विवाद, छात्र बोले मुआवजा दे सरकार

आरोप है कि प्रधान शिक्षक उन्हें गलत नजर से देखते हैं. बार-बार धमकी देते हैं. शिक्षिका का नियुक्ति प्रमाण पत्र भी प्रधान शिक्षक अपने पास ही रखे हुए हैं. प्रधान शिक्षक ने पारा शिक्षिका से 50 हजार रुपये की मांग भी की थी. उसे शारीरिक प्रताड़ना की धमकी देते थे. मंगलवार को शिक्षिका के विरोध करने पर हाथापाई भी की थी.

अध्यक्ष बोले- देर रात स्कूल में लड़कियों को लेकर आते हैं प्रधान शिक्षक

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चोमगुटु के अध्यक्ष सुरेश चंद्र दास ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य रमेश चंद्र महतो अक्सर स्कूल में देर रात लड़कियों को लेकर आते हैं. पूछताछ करने पर वे रिश्तेदार होने की बात कहा करते थे. ऑब्जेक्शन करने पर स्कूल के काम का हवाला दिया करते थे. ऐसा कई बार हो चुका है. प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो ने बताया कि उनके ऊपर जो आरोप है वह गलत है. शिक्षिका का प्राइमरी स्कूल में अप्वॉइंटमेंट हुआ था और प्राइमरी वाला पेमेंट मिलता था. शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.