ETV Bharat / city

News Today: देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:00 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

News today haryana 5 September
News Today: देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

यूपी के मुजफ्फरनगर में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की महापंचायत आज

आज यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत है. इसमें देशभर के किसान जुटने वाले हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे संघर्ष को देखते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने इस महापंचायत में बड़ा फैसला लेने का एलान किया है. महापंचायत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरी योजना बनाई है. इसके तहत ही महापंचायत के लिए पूरा एजेंडा भी तैयार किया गया है, जो कई दौर की बैठक में तय किया गया है.

शिक्षक दिवस आज, जानें क्या है इसके पीछे इतिहास

सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 में मनाया गया था. इसी साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने. छात्रों ने सुझाव दिया था कि उनके सम्मान में उनके जन्मदिन को 'राधाकृष्णन दिवस' के रूप में मनाया जाए, लेकिन राधाकृष्णन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरे जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाय, यह पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो यह मेरे लिए गर्व होगा.

नोएडा के डीएम सुहास यथिराज आज टोक्यो पैरालंपिक में जीत सकते हैं गोल्ड मेडल

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच कर ऐतिहासिक कारनामा करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सुहास एल. यथिराज आज जब इन खेलों के अपने आखिरी मुकाबले में उतरेंगे तो उनके पास इस उपलब्धि को स्वर्णिम बनाने का मौका होगा.

आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5-7 सितंबर तक गोवा के दौरे पर रहेंगे. वह छह सितंबर को डाबोलिम में आईएनएस हंस पर एक समारोह में भारतीय नौसेना विमानन को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान करेंगे.

भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का चौथा दिन आज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा है. रोहित शर्मा की नाबाद 127 रन की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बना लिए थे. इस तरह भारत ने 171 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 5 September 2021 राशिफल : तुला, वृश्चिक, मकर, कुम्भ राशि वालों के लिए आज भाग्यवृद्धि का दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.