ETV Bharat / city

मनोहर लाल खट्टर और कार्तिकेय शर्मा का दिल्ली दौरा: अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 1:13 PM IST

मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में ( Kartikeya Sharma meet Amit Shah ) मुलाकात की. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जीतने में भाजपा ने सहयोग किया. इसलिए गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में ( Kartikeya Sharma meet Amit Shah ) मुलाकात की. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जीतने में भाजपा ने सहयोग किया. इसलिए गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया.

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा ने मेरी जीत को लेकर शुभकामनाएं दी. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि राज्यसभा में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकूंगा और आवाज उठाकर लोगों की मदद कर पाऊंगा. राज्यसभा में युवाओं ,शिक्षा , रोजगार और एसवाईएल जैसे मुद्दे उठाना प्राथमिकता में शामिल रहेगा.

मनोहर लाल खट्टर और कार्तिकेय शर्मा का दिल्ली दौरा

अग्नीपथ योजना की तारीफ: कार्तिकेय शर्मा ने केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश के युवाओं को नए आयाम मिलेंगे.हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा फौज में जाते हैं उनको भी मौका मिलेगा.ऐसी दूरगामी सोच के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की जाना चाहिए. वहीं, हरियाणा सरकार के 4 वर्ष की नौकरी के बाद इन युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता का फैसला भी सराहनीय कदम है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jun 16, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.