ETV Bharat / city

सैलजा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गांधी परिवार के नेतृत्व को बताया उम्मीद की एकमात्र किरण

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:32 PM IST

रविवार को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सैलजा ने पत्र लिखकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए उम्मीद की एकमात्र किरण बताया.

kumari selja letter to sonia gandhi
kumari selja letter to sonia gandhi

चंडीगढ़: कांग्रेस में बड़े फेरबदल की मांग की जा रही है. कांग्रेस में बदलाव की मांग करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष 23 नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की सोमवार को बैठक होने की संभावना है. इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं कई कांग्रेसी नेताओं ने बैठक से पहले सोनिया गांधी से भविष्य में भी पार्टी का नेतृत्व करने की अपील की है.

'गांधी-नेहरू परिवार ने देश को अपने खून-पसीने से सींचा'

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सैलजा ने लिखा कि गांधी-नेहरू परिवार ने हमारे देश को अपने खून-पसीने से सींचा है. इस परिवार ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसके लिए यह देश सदैव इस परिवार का ऋणी रहेगा. आपका देश के प्रति समर्पण समस्त देशवासियों के लिए अनुकरणीय है. आपके नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सत्तासीन हो देशवासियों की सेवा की. आपके नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए भी निर्भीकता से लड़ाई लड़ रही है. चाहे वह कोरोना काल में हर व्यक्ति के स्वास्थ्य व हित की बात हो या भाजपा के कुशासन से लड़ने का विषय रहा हो.

kumari selja letter to sonia gandhi
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा.

'बीजेपी के षड्यंत्र में संलिप्त हमारे लोग'

कुमारी सैलजा ने लिखा कि आज मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरें आ रही हैं कि पार्टी के भीतर कुछ नेताओं द्वारा शीर्ष नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि यह लोग बीजेपी के कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के षड्यंत्र में संलिप्त हैं. इस तरह की मांग करने वाले व्यक्तियों की पहचान केवल मात्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ही देन है व इनको सत्ता में भागीदारी भी पार्टी ने ही दी थी व दी है. मैं उनके द्वारा ऐसी मांग की कड़ी निंदा करती हूं.

kumari selja letter to sonia gandhi
सैलजा द्वारा लिखा गया पत्र.

'बीजेपी सरकार द्वारा रची जा रही लोकतंत्र को कुचलने की साजिश'

सैलजा ने लिखा कि आज जब भाजपा सरकार के कुशासन में देश बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है. भाजपा सरकार द्वारा हमारे देश के संविधान पर सुनियोजित तरीके से हमले किए जा रहे हैं. बीजेपी सरकार द्वारा हमारे देश के लोकतंत्र को कुचलने की साजिशें रची जा रही हैं, संस्थाओं को सुनियोजित तरीके से कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे कठिन समय में हम सभी कांग्रेसजनों को एकजुटता को बनाए रखना होगा, यही कांग्रेस पार्टी की 135 वर्षों पुरानी गौरवशाली परंपरा रही है. कांग्रेस पार्टी में हर फैसला लोकतांत्रिक पद्धति के द्वारा लिया जाता है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

'आप दोनों का नेतृत्व उम्मीद की एकमात्र किरण'

उन्होंने आगे लिखा कि विगत 6 वर्षों में भाजपा सरकार के दमनकारी शासनकाल में आपने व राहुल गांधी जी ने जनता की आवाज को जिस प्रखरता से उठाया है, वो अविस्मरणीय है. जब भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है, ऐसे वक्त में आप व राहुल गांधी ने एक निर्भीक भूमिका को निभाने का उल्लेखनीय काम किया है. आप सिर्फ हमारे नेता ही नहीं, बल्कि हमारे देश की बुलंद आवाज हैं.

सैलजा ने लिखा कि आज हमारे देश को आपके और हमारे नेता राहुल गांधी के ओजस्वी नेतृत्व की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. देश में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर आप दोनों के नेतृत्व में ही देशवासियों और असंख्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद की एकमात्र किरण नजर आ रही है. देश के गरीब, मजदूर, किसान, दलित और युवाओं की आशा आप दोनों के नेतृत्व पर ही केंद्रित हैं. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आपके व राहुल गांधी के नेतृत्व में हम एक सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होंगे और देश को तमाम संकटों पर विजयश्री प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें- अपनों के विरोध पर सोनिया ने अध्यक्ष पद छोड़ने की जताई इच्छा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.