ETV Bharat / city

कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कोरोना वैक्सिनेशन बढ़ाने की अपील की

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:27 PM IST

कुमारी शैलजा
कुमारी शैलजा

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक की तुरंत व्यवस्था करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसी व्यव्स्था करने की मांग की है जिससे कोरोना वैक्सीन लोगों तक जल्द से जल्द आसानी से पहुंच सके.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. रविवार को यहां इस साल के रिकॉर्ड 3440 कोरोना मरीज मिले हैं. एक साथ मिले इतने मरीजों के बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 20,981 के पार हो गई है.

ऐसे में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक की तुरंत व्यवस्था करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसी व्यव्स्था करने की मांग की है जिससे कोरोना वैक्सीन लोगों तक जल्द से जल्द आसानी से पहुंच सके. वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाए कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश में और अधिक वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था की जाए.

चंडीगढ़, COVID-19 vaccine
कुमारी सैलजा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की अंबेडकर जयंती को लेकर कार्यक्रमों की सूची, किसानों ने दी एक दिन की मोहलत

बता दें कि रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 1,084 कोरोना केस अकेले गुरुग्राम से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 445 फरीदाबाद, 264 करनाल, 194 कुरुक्षेत्र, 138 जींद, 177 हिसार और 183 कोरोना मरीज अंबाला से सामने आए हैं.

हालांकि राहत की बाद ये है कि रविवार को प्रदेश से 1,896 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट घटकर 92.35 फीसदी पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में किस श्रेणी में लगी कितनी वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 65,93,116 सैंपल लिए जा चुके हैं. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,881 है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 263 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.