ETV Bharat / city

बीजेपी और जेजेपी के बीच तालमेल के लिए बनेगी 8 सदस्यीय कमेटी, जेपी नड्डा ने दिया निर्देश

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:43 PM IST

हरियाणा सरकार व भाजपा-जजपा संगठन में तालमेल बनाने के लिये एक 8 सदस्य समन्वय समिति का (Haryana BJP JJP alliance meeting) गठन किया जाएगा. ये निर्देश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा-जजपा संगठन की बैठक में दिये. इस समिति में दोनों दलों से 4-4 लोग शामिल होंगे जो गठबंधन सरकार के कामों का आंकलन रिपोर्ट पेश करेगी.

Haryana BJP JJP alliance meeting
भाजपा-जजपा संगठन में तालमेल बनाने के लिये बनेगी समन्वय समिति

पंचकूलाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की बैठक (Haryana BJP JJP alliance meeting) ली. इस बैठक में सरकार और दोनों दलों के संगठन के बीच तालमेल बनाने के लिये नड्डा ने 8 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने के निर्देश दिये. इस बैठक को जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला (JJP leader Digvijay Chautala) ने एक सकारात्मक बैठक बताया.

जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की समीक्षा के लिए 8 सदस्य समन्वय समिति (BJP JJP coordination committee) बनाई जाएगी. इसे कमेटी में 4 सदस्य भारतीय जनता पार्टी और 4 सदस्य जननायक जनता पार्टी के होंगे. सरकार के लोग इसमें शामिल नही होंगे मगर रिपोर्ट सरकार को जाएगी. शनिवार को पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के नेतृत्व में गठबंधन की बैठक में ये फैसला लिया गया है.

चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि ये कमेटी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में काम करेगी. जो गठबंधन और सरकार के कामों का आंकलन रिपोर्ट तैयार करेगी. इसकी हर महीने बैठक हुआ करेगी. दिग्विजय ने कहा कि बैठक में सरकार के 3 साल के कामों की समीक्षा और भविष्य की रणनीति बनाने पर भी विचार हुआ.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनावों को लेकर भी इस मीटिंग चर्चा हुई है. चौटाला ने बताया कि आदमपुर उपचुनाव, फरीदाबाद, मानेसर, गुरुग्राम नगर निगम और लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) में जेजेपी की क्या भूमिका हो सकती है इसको लेकर चर्चा हुई. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब तक न्यूनतम साझा कार्यक्रम की 70 फीसदी घोषणायें पूरी हो चुकी हैं या वे पाइपलाइन लाइन में हैं. कुछ वादे कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के चलते पूरी नहीं की जा सके जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा.

जजपा की तरफ से किए गए वादों को पूरा करने के लिये जल्द ही एक कमेटी बनाकर पार्टी की घोषणाओं का आंकलन करेगी. इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दी जाएगी और सार्वजनिक की जाएगी. चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन मजबूती के साथ काम कर रहा है. गठबंधन 2024 का चुनाव साथ लड़ेगा या नहीं इस पर चौटाला ने कोई जवाब नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.