ETV Bharat / city

Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:59 AM IST

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आगामी दो दिनों में बारिश की संभावना जताई है. इस समय धान, बाजरा सहित खरीफ की प्रमुख फसलें मंडियों में आ रहीं हैं. ऐसे में बारिश से किसानों को नुकसान होने की भी आशंका है.

Haryana Weather Update: rain in many districts of Haryana today
Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में आज होगी बारिश

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम खुशनुमा बन गया है. पंजाब और हरियाणा में आज और कल बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा के कई जिलों के साथ चंडीगढ़ में भी 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना भी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि खुले में जो फसल हैं, उन्हें तेज हवाओं से नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए उन्हें ढक कर रखें.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले संभावित कम दबाव क्षेत्र से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे हवा व गरज-चमक के साथ हरियाणा के कई शहरों में रविवार और सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. मानसून के लौटने के बाद यह पहली बारिश होगी.

यह भी पढ़ें: करनाल में ट्रक ने कंबाइन को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत

मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर बारिश और हवा की वजह से जलभराव की समस्या, बिजली कट, पेड़ों के गिरने आदि की समस्या भी हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. आगामी कुछ दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से इस बार मानसून 8 अक्तूबर को लौट चुका है. मानसून इस बार प्रदेश में 13 दिन पहले आया था और 13 दिन बाद लौटा. मौसम विभाग के अनुसार औसतन 25 सितंबर को मानसून लौट जाता है, लेकिन इस बार देरी हुई.

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.