लंदन में रह रहे रेवाड़ी के बेटे ने पिता को दिया वंडरफुल गिफ्ट, चांद पर खरीदकर दी जमीन

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 12:12 PM IST

HARYANA SON BOUGHT LAND ON MOON

चांद-तारों के सपने तो हर कोई देखता है लेकिन लंदन में रह रहे रेवाड़ी के एक युवा ने उसे अपना बना भी लिया. जी हां खुशहाल सैनी पिछले कुछ सालों से लंदन में रह रहे हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले ही चांद पर जमीन खरीदी है. खुशहाल ने ये जमीन अपने पिता को गिफ्ट की है. इस गिफ्ट को पाते ही खुशहाल के पैरेंट्स फूले नहीं समा रहे हैं.

रेवाड़ी: चांद पर बहुत सारे गाने और शायरी तो आपने खूब सुने होंगे. हिंदी फिल्मों में भी कोई प्यार में चांद तारे तोड़ लाने का वायदा करता है तो कोई चांद की सैर पर चलने की बात कहता है. यानी चंद्रमा एक उपग्रह होने के अलावा इंसानों के लिए उनकी भावनाओं का इजहार करने में भी चर्चा में रहता है. कुछ सालों पहले लंदन गए एक बेटे ने अपने माता-पिता के लिए भी कुछ इसी अंदाज से अपनी भावनाएं प्रकट कीं. लंदन में नौकरी करने वाले खुशहाल सैनी ने अपने मां-पिता के नाम चांद पर प्लॉट खरीदा और उन्हें तोहफे में (Khushal Saini bought land on moon) दिया.

खुशहाल सैनी फिलहाल लंदन में ही हैं. उन्होंने प्लॉट से संबंधित दस्तावेज डाक के जरिए अपने घर भेजा है. जैसे ही यह डाक घर पहुंचे तो प्लॉट के दस्तावेजों को देख मां-बाप की आंखें भर आईं. खुशहाल सैनी ने एक संदेश भी भेजा है कि ‘पापा मैंने जो मांगा, आपने वह सब दिलाया. अब आपके लिए चांद पर प्लॉट (Land On Moon) खरीदा है, तोहफे को स्वीकार कीजिए.

लंदन में रह रहे रेवाड़ी के बेटे ने पिता को दिया वंडरफुल गिफ्ट, चांद पर खरीदकर दी जमीन

सूरजभान सैनी के बड़े बेटे खुशहाल सैनी लंदन में जॉब करते है. उनका परिवार रेवाड़ी के अबेडकर चौक के पास रहता है. पिछले काफी समय से वहीं पर रह रहा है. कुछ दिन पहले खुशहाल सैनी ने परिवार को फोन किया था. फोन पर उसनें अपने पैरेंट्स से कहा कि एक डाक घर पर आएगा. उसे संभाल कर रख लेना. इसके बाद पिता ने डाक प्राप्त की. लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया. फिर छोटे बेटे ने डाक में आये पेपर्स पढ़कर देखे तो पता चला कि बड़े भाई ने चांद पर जमीन खरीदकर पिता को गिफ्ट की (land on moon Rewari) है.

सूरजभान सैनी ने बताया कि जैसे ही पोस्टमैन घर पहुंचा तो उसने मुझे एक डॉक्यूमेंट थमा दिया. जब डॉक्यूमेंट्स खोले तब उन्हें चांद पर जमीन के कागजात मिलें. पहले तो उन्हें समझ नही आया कि यह क्या है. उन्होंने अपने छोटे बेटे से पूछा तो पता चला कि खुशहाल ने उनके नाम से चांद पर जमीन ली है. पहले तो परिवार के लोगों की यकीन नहीं हुआ कि चांद पर जमीन लेना भी संभव है. इसके बाद काफी अच्छे से पेपर्स पढ़े तब जाकर यकीन हुआ कि वाकई खुशहाल सैनी ने चांद पर प्लॉट खरीदा है.

Last Updated :Sep 28, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.