ETV Bharat / city

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:51 AM IST

हरियाणा सरकार ने 16 IAS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इन तबादलों को हरियाणा में पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

Haryana Government transfers 16 IAS Officer
प्रतीकात्मक फोटो

चंडीगढ़: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. हरियाणा में 16 IAS के ताबादले किए गए हैं. सरकार ने तत्काल प्रभाव से 16 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं. वरिंद्र सिंह कुंडू को वित्तीय आयुक्त, राजस्व और आपदा प्रबंधन व चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. सुधीर राजपाल को हरियाणा मुद्रण और स्टेशनरी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का कार्यभार सौंपा गया है. जी. अनुपमा को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

विजयेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड को प्रमुख सचिव, सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

टी एल सत्यप्रकाश, महानिदेशक और विशेष सचिव, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, महानिदेशक, शहरी संपदा, हरियाणा और ड्रोन इमेजिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑफ हरियाणा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रबंध निदेशक, हरियाणा अंतरराष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम, गन्नौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपूर्व कुमार सिंह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, खान और भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सरस्वती विरासत बोर्ड (Haryana Saraswati Heritage Board) के सलाहकार का कार्यभार सौंपा है.

वी उमाशंकर को चीफ सेक्रेटरी मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव नागरिक संशाधन एवं सूचना विभाग, प्रशासनिक सचिव सीएम विंडो, प्रधान सचिव पावर विभाग एवं न्यू एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग लगाया गया है. अनुराग अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा एवं प्रधान सचिव चुनाव विभाग तथा प्रधान सचिव सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग लगाया गया है. डॉ शालीन, विशेष सचिव, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा और प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का दायित्व दिया गया है.

मनोज कुमार-1 को निदेशक सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण एवं विशेष सचिव सैनिक एवं अर्ध सेनिक कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्य दिया गया हैं. राजीव रंजन को आयुक्त एवं सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के अलावा रेजिडेंट कमिशनर हरियाणा भवन नई दिल्ली लगाया गया है. विजय सिंह दहिया को आयुक्त एवं सचिव रोजगार विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा सचिव कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड लगाया गया है. विनय सिंह को सचिव गृह-1 तथा वित विभाग लगाया गया है. प्रभजोत सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य सरंक्षण प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. मुकुल कुमार को निदेशक हरियाणा एवं होस्पीटलिटी डिपार्टमेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

बता दें कि हरियाणा सरकार लगातार प्रशासनिक स्तर पर बदलाव कर रही है. राज्य सरकार ने एक हफ्ते पहले ही कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. एक हफ्ते के अंदर हरियाणा में कुल 70 आईएएस अधिकारियों (IAS Transfer In Haryana) का तबादला किया जा चुका है. राज्य सरकार द्वारा पिछले हफ्ते 54 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. हालांकि अभी तक इन प्रशासनिक इन तबादलों को हरियाणा में पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 54 IAS अधिकारियों के तबादले

Last Updated :Sep 2, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.