ETV Bharat / city

हरियाणा में सभी जिला उपायुक्तों को 30 जून से पहले बाढ़ नियंत्रण कार्यों को पूरा करने का आदेश

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:31 PM IST

मानसून आने से पहले सरकार बाढ़ नियंत्रण कामों (Flood Control Work in Haryana) की समीक्षा की कवायद में जुट गई है. इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को मीटिंग करके अधिकारियों की समय पर सभी काम पूरा करने के निर्देश दिये.

Flood Control Work in Haryana
Flood Control Work in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal) ने सभी जिला उपायुक्तों को 30 जून से पहले अपने अधिकार क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण कामों को मानसून आने से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने ड्रेनों व सीवरेज लाइनों की सफाई के कार्यों को सुनिश्चित करने और इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. कौशल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए पूर्व व्यवस्था की जानी चाहिए. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को बाढ़ से संबंधित सभी कार्यों और परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ये सभी समय से पहले पूरी हो जाएं. साथ ही अधिकारियों को राज्य में अतिप्रवाहित पानी के चैनलों की पहचान करने और पंपों के माध्यम से अतिरिक्त पानी की निकासी के आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गये. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नालों की सफाई का काम भी समय पर पूरा होना चाहिए.

मुख्य सचिव ने कहा कि जिला उपायुक्त बाढ़ नियंत्रण कार्यों में तेजी लाने के लिए उपमंडल अधिकारियों और सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारियों को नियुक्त करें. ये अधिकारी व्यक्तिगत रूप से नालों और बाढ़ नियंत्रण कार्य स्थलों की सफाई का निरीक्षण करें. अधिकारियों के किए गए कार्यों करके इसकी सत्यापन रिपोर्ट सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपी जाये. आगामी मानसून सीजन में भारी बारिश के दौरान राज्यभर में जलमग्न क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए संबंधित अधिकारियों को पंपसेट की पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.