ETV Bharat / city

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ितों के लिए दान की

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 2:56 PM IST

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना राहत के लिए दी है. साथ ही उन्होंने नेताओं और अधिकारियों से मदद की अपील की है.

Deputy CM Dushyant Chautala
दुष्यंत चौटाल, डिप्टी सीएम

चंडीगढ़: हरियाणा के लगातार कोरोना वायरस मरीजों के संख्या बढ़ रही है. जिसको दखते हुए सरकार ने 7 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए और भी कदम उठा सकती है.

इस बीच उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाया है. दुष्यन्त चौटाला ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना राहत के लिए दी है. दुष्यन्त चौटाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने नेताओं और अधिकारियों से कोरोना पीड़ितों की मदद की अपील की है.

Deputy CM Dushyant Chautala
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ट्वीट

आज सीएम की सर्वदलीय बैठक

कोरोना वायरस को लेकर आज शाम 5 बजे सीएम मनोहर लाल खट्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक करेंगे. इस बैठक में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय चौटाला जुड़ेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में किसी बड़े फैसले पर सहमती बन सकती है.

प्रदेश में 13 हुई कोरोना वायरस मरीजों की संख्या

आपको बता दें कि पलवल जिले में कोरोना का मामला सामने आने से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा 8 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

Last Updated : Mar 23, 2020, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.