ETV Bharat / city

National Herald Case: राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के खिलाफ चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 2:20 PM IST

Congress Protest in Chandigarh
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ हो रही की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा आज पूरे भारत में प्रदर्शन किया जा रहे (Congress Protest in Chandigarh) हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

चंडीगढ़: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ED का समन मिलने के बाद देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने भी चंडीगढ़ में प्रदर्शन (Congress Protest in Chandigarh) किया. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और साथ ही पार्टी के कई विधायक भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल (NATIONAL HERALD CORRUPTION CASE) हुए.

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए ये आरोप: कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उनके आला नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस के मुताबिक देश की जनता का ध्यान अन्य मुद्दों से भटकाने के लिए केंद्र सरकार इस तरीके की कार्रवाई कर रही (Protest in Chandigarh over National Herald case) है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल केंद्र सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ लगातार करती रही है और अब उनके आला नेताओं के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर वे कांग्रेस पार्टी की आवाज के साथ-साथ जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

आधे घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन: विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने बीच रास्ते में रोका तो कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक, नेता और कार्यकर्ता यहां हाथ में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां लेकर पहुंचे थे. इस प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेसियों का दुरुपयोग कर रही है और राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई इसका सबूत है. इसके अलावा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राज्यसभा चुनाव के दौरान भी मनमानी करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेताओं ने करीब आधे घंटे प्रदर्शन किया. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस की तरफ से मौके पर बसों का इंतजाम किया गया था जिनमें कांग्रेस नेताओं को धरना स्थल से ले जाया गया था. पुलिस प्रदर्शनकारी नेताओं को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने ले गई. वहां भी कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी जारी रखी और पुलिस कार्यवाही के बाद सभी कांग्रेस नेताओं को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: National Herald Case: ED दफ्तर में राहुल गांधी से पूछताछ जारी, कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.