ETV Bharat / city

भारत में एक दिन के लिए ब्रिटिश हाई कमिश्नर बनने का मौका, 2 सितंबर तक करें आवेदन

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 12:26 PM IST

ब्रिटिश हाई कमीशन, भारत भर की महिलाओं को इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड पर देश में यूके के शीर्ष राजनयिक के जीवन में एक दिन का अनुभव करने का एक अनूठा मौका प्रदान कर रहा है. जिसके लिए 18 से 23 वर्ष की महिलाएं 2 सितंबर 2022 कर आवेदन कर सकती हैं.

Would you like to be British High Commissioner for a day
क्या आप एक दिन के लिए ब्रिटिश हाई कमिश्नर बनना पसंद करोगी

चंडीगढ़: इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड (अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस) मनाने के लिए ब्रिटिश हाई कमीशन, भारत भर की महिलाओं को देश में यूके के शीर्ष राजनयिक के जीवन में एक दिन का अनुभव करने का एक अनूठा मौका प्रदान कर रहा (British High Commissioner for a day) है. प्रतियोगिता 18 से 23 आयु वर्ग की महिलाओं के लिए खुली है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2022 है.

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, चंडीगढ़, केरोलीन रोवेट के अनुसार इस देशव्यापी पहल के विजेता को एक दिन के लिए डिप्लोमेटिक मिशन का नेतृत्व करने का मौका मिलता है जिसके अंतर्गत वे यूके के सबसे बड़े विदेशी नेटवर्क की देखरेख करना, विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठकों की अध्यक्षता करना और कार्यवाही में यूके-भारत साझेदारी का अनुभव करने का मौका (British High Commissioner for a day in india) मिलेगा.

'हाई कमिश्नर फॉर ए डे' बनने के लिए प्रतिभागी को एक मिनट के वीडियो को रिकॉर्ड करना और उसको अपलोड करना होगा. जिसका जवाब होगा ‘सार्वजनिक जीवन में कौन सी महिला आपको सबसे ज्यादा प्रेरित करती है और क्यों ? इस विडियो को @UKinIndia और #DayoftheGirl का हैशटैग कर ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर साझा करना (Chance to be British High Commissioner for a day) है.

भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने कहा कि यूके और भारत एक साथ बड़े कार्य कर रहे हैं. जिसमें जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने से लेकर मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत होने मुद्दे शामिल हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 (International Girl Child Day 2022) मनाना निसंदेह हाई कमीशन के रुप में उनकी पसंदीदा चीजों में से एक है.

एलेक्स एलिस ने कहा कि वे ‘हाई कमिश्नर फॉर ए डे’ (High Commissioner for a Day) के इस छठे संस्करण को लांच करते हुए बहुत प्रसन्न हैं. विशेष रुप से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना विश्व स्तर पर यूके की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. जैसा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी है. उन्होंने कहा कि युवा महिलाओं के लिए अपनी पूरी क्षमता दिखाने का यह एक शानदार मौका है. उन्होंने बताया कि वे इस महान देश के हर कोने से आवेदन प्राप्ति को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.


नियम और शर्तें-

  • ब्रिटिश हाई कमीशन की एक ज्यूरी विजेता का चयन करेगी जिसकी घोषणा सोशल मीडिया चैनलों पर की जाएगी.
  • हरेक प्रतिभागी को केवल एक ही एंट्री भेज सकता है जो कि आयोजकों को मान्य होगी. एक ही व्यक्ति से कई एंट्रियां अयोग्य घोषित की जाएगी.
  • हाई कमिश्नर का निर्णय अंतिम होगा और इस संबंध में कोई पत्राचार संभव नहीं होगा.
  • प्रतियोगिता में आवेदन करके, प्रतिभागी अपने वीडियो का कॉपीराइट स्वामित्व बीएचसी नई दिल्ली को ट्रांसफर कर दें. बीएचसी इन वीडियो का उपयोग मीडिया चैनलों पर भविष्य के संचार के लिये सामग्री तैयार करने के लिए कर सकता है.
  • प्रतिभागियों को याद दिलाया जाता है कि वे अपने वीडियो, पोस्ट या ट्वीट में व्यक्तिगत विवरण साझा न करें. बीएचसी उस डेटा के लिए जिम्मेदार नहीं है, जिसे प्रतिभागी इन प्लेटफार्म पर सार्वजनिक करते हैं.
  • दी हाई कमिश्नर फॉर ए डे का कार्यक्रम दिल्ली में व्यक्तिगत रुप से होंगे यदि जब तक कि कोविड 19 सलाह के अनुरूप बदलाव नहीं हो. यदि विजेता दिल्ली या एनसीआर से नहीं है, तो हम प्रतिनिधियों के हिस्से के रुप में दिल्ली तक की यात्रा या उस दौरान रहने के लिए धन देंगें.

ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की सफलता भारत जापान की मजबूत पार्टनरशिप का प्रतीक, मनोहर लाल खट्टर

Last Updated : Aug 29, 2022, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.