ETV Bharat / city

जनता को ये 5 सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाएं अधिकारी, अनिल विज ने दिए आदेश

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 11:25 PM IST

anil vij meeting chandigarh

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने कार्यलय पर 2 विभागों की बैठक ली. इस दौरान कहा गया कि छात्रों की टेक्निकल एजुकेशन में कम हो रही रुचि को लेकर अधिकारियों की कमेटी बनेगी. साथ ही उन्होंने जनता को पांच सुविधाएं समय पर तरीके से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा के तकनीकी शिक्षा, गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने अपने विभागों की समीक्षा बैठक ली. तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक के बारे में बताते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों का घटता रुझान चिंता का विषय है.

तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने के लिए गंभीर

इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी है जो इस समस्या से निपटने के लिए अपने सुझाव सरकार के सामने रखेगी. अनिल विज ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की और मजबूती में विज्ञान का अहम योगदान रहता है इसलिए सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने के लिए गंभीरता से कदम उठाएगी.

सुनिए क्या कहा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने.

5 सुविधा समय पर देने के आदेश

वहीं स्थानीय निकाय विभाग की बैठक के बारे में बताते हुए मंत्री विज ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को जनता को पांच सुविधाएं समय पर तरीके से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं जिनमें साफ पानी, स्ट्रीट लाइट, सड़क, सीवरेज और सफाई सुनिश्चित करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: SC ने गुरु रविदास का स्थायी मंदिर बनाने का दिया आदेश, तंवर ने बताई अनुयायियों की जीत

लोगों की लाई जाएंगी दो एप

अनिल विज ने बताया कि लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल्दी दो एप शुरू की जाएंगी. पहली एप सफाई से संबंधित होगी. यदि कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल एप के जरिए फोटो खींच कर भेजता है तो 3 घंटे में उस गंदगी को साफ करवाया जाएगा. दूसरी एप्लीकेशन में स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का समाधान किया जाएगा यदि कहीं पर स्ट्रीट लाइट खराब है, या टूटी पड़ी है तो उसका भी फोटो खींचकर भेजने पर उसको तुरंत बदल दिया जाएगा.

अधिकारियों को समय पर आने के आदेश

इन दोनों एप्लीकेशंस के माध्यम से आई शिकायतों का समय पर निर्माण नहीं होने पर ठेकेदार को जुर्माना भी लगाया जाएगा. शहरी निकाय में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रैंडम तरीके से जारी निर्माण कार्यों का 10 फ़ीसदी का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाएंगे. जांच में सैंपल फेल हो जाते हैं तो संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में समय पर आने और समय पर जाने के निर्देश में भी जारी करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा वो बुझते हुए दीये हैं जो अब फफक रहे हैं, जल्द जाएंगे जेल- दिग्विजय चौटाला

Intro:खबर फीड रूम में कैप्चर करवा दी गई है ।

एंकर -
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने कार्यलय पर 2 विभागों की बैठक ली । अनिल विज के टेक्निकल एजुकेशन विभाग की बैठक के बाद कहा कि छात्रों की रुचि घट रही है , रुचि घटना चिंताजनक है । कोई भी देश साइंस के ज्ञान के बिना तरक्की नही कर सकता , आज वही देश तररकी कर सकते है जहां साइंस को लेकर रुझान जायद है । इसके लिए 10 सदस्यीय टीम गठित करने के आदेश दिए है जो उपायों को सुझाये । स्कूल लेवल पर छात्र साइंस को अडॉप्ट नही कर रहे कॉमर्स की तरफ जा रहे है । इसको लेकर अधिकारियों को कमेटी गठित करने के आदेश दिए है । वहीं अनिल विज ने इसके साथ ही लोकल बॉडी डिपार्टमेंट की भी ली मीटिंग की है । विज ने अधिकारियों को दिए आदेश 5 सुविधाए सभी नागरिकों को मिले । अधिकारियों को पानी , स्ट्रीट लाइट , सड़क , नाली ओर सफाई मिले ये सुनिश्चित करने को कहा है , सर्विस को ऑन लाइन जारी करने के आदेश दिए है । वहीं अधिकारियों को 2 एप जारी करने के आदेश दिए है । सफाई के लिए मोबाइल से कोई गंदगी का वीडियो बना दे तो 3 घंटे में सफाई होनी चाहिए । खराब लाइट की फ़ोटो खींच कर अगर भेजी जाए तो 3 दिन में ठीक हो । एप में फेसिलिटी शुरू करने को कहा है जिसके तहत दिए गए समय मे लाइट न बदले जाने पर ठेकेदार का पैसे कट जाए ये सिस्टम इसमे शुरू करने को कहा है । वहिं स्थानीय निकाय के तहत जोन वाले 10 प्रतिशत कामों का सैम्पल भरने के आदेश दिए है , सैम्पल फेल होने पर होगी कार्यवाही ।Body:वीओ -
सोमवार को हरियाणा की तकनीकी शिक्षा मंत्री और शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने अपने विभागों की समीक्षा बैठक ली । तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक के बारे में बताते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों का घटता रुझान चिंता का विषय है । इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी है । जो इस समस्या से निपटने के लिए अपने सुझाव सरकार के सामने रखेगी । अनिल विज ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की और मजबूती में विज्ञान का अहम योगदान रहता है । इसलिए सरकार से तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने के लिए गंभीरता से कदम उठाएगी । स्थानीय निकाय विभाग की बैठक के बारे में बताते हुए मंत्री विज ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को जनता को पांच सुविधाएं समय पर तरीके से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। जिनमें साफ पानी, स्ट्रीट लाइट, सड़क, सीवरेज और सफाई सुनिश्चित करने की बात कही है।
अनिल विज ने बताया कि लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल्दी दो ऐप शुरू की जाएंगी। पहली ऐप सफाई से संबंधित होगी। यदि कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल ऐप के जरिए फोटो खींच कर भेजता है। तो 3 घंटे में उस गंदगी को साफ करवाया जाएगा दूसरी एप्लीकेशन में स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का समाधान किया जाएगा । यदि कहीं पर स्ट्रीट लाइट खराब है, या टूटी पड़ी है।  तो उसका भी फोटो खींचकर भेजने पर उसको तुरंत बदल दिया जाएगा। इन दोनों एप्लीकेशंस के माध्यम से आई शिकायतों का समय पर निर्माण नहीं होने पर ठेकेदार को जुर्माना भी लगाया जाएगा। शहरी निकाय में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रैंडम तरीके से जारी निर्माण कार्यों का 10 फ़ीसदी का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाएंगे। जांच में जो सैंपल फेल हो जाते हैं तो संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में समय पर आने और समय पर जाने के निर्देश में भी जारी करने के आदेश दिए ।
बाइट - अनिल विज , गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री Conclusion:फिलहाल अनिल विज ने दोनों विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए है जिनपर इम्प्लीमेंट करने को कहा गया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.