ETV Bharat / city

सुखना लेक की चो में डूबा 13 साल का लड़का, मामा के घर आया था

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:10 PM IST

chandigarh Sukhna Lake boy drowned
chandigarh Sukhna Lake boy drowned

चंडीगढ़ में सुखना लेक से निकलने वाली चो में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान पंचकूला निवासी 13 साल के सुमित के तौर पर हुई है.

चंडीगढ़: सुखना लेक से निकलने वाली चो में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. ये हादसा किशनगढ़ के पास हुआ. जैसे ही बच्चा सुखना लेक की चो में गिरा तो मौके पर मौजूद व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में तुरंत सूचना दी.

कंट्रोल रूम से सूचना पाकर दमकल कर्मी, रेस्क्यू टीम और आइटी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलने के बाद से दमकल कर्मी और रेस्क्यू टीम ने करीब एक घंटे बाद बच्चे को पानी से ढूंढ निकाला और तुरंत जीएमएसएच सेक्टर-16 में भर्ती करवाया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच पाई.

सुखना लेक की चो में डूबा 13 साल का लड़का, मामा के घर आया था

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो दिनों की सरकारी खरीद के आंकड़े जारी, अबतक इतने किसान पहुंचे मंडी

मृतक की पहचान 13 साल के सुमित के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि सुमित मूल रूप से पंचकूला के सुरजपुर का रहने वाला था. सुमित कुछ दिन पहले मनीमाजरा स्थित इंदिरा कॉलोनी में अपने मामा के घर आया था. वह शनिवार को कॉलोनी के दूसरे बच्चों के साथ किशनगढ़ सुखना चो के पास खेल रहा था. इस दौरान खेल-खेल में वह चो में गिर गया.

एक घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

वहीं, आइटी पार्क थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर शादी लाल ने बताया कि बच्चे के चो में गिरने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे तक बच्चे को पानी में ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बच्चे को पानी से निकालने के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.