ETV Bharat / city

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई HTET की परीक्षा, इस दिन आ सकता है रिजल्ट

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 2:36 PM IST

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई HTET की परीक्षा

जिले में एचटेट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. परीक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन द्वारा हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे. बता दें कि 1 जनवरी को परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. परीक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन द्वारा हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे. वहीं पहली बार गृह जिला में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखा और सरकार का आभार जताते दिखे.

आज लेवल 1 और 2 की परीक्षा
बता दें कि एचटेट परीक्षा 16 व 17 नवंबर को होनी निर्धारित हुई थी. 16 नवंबर को लेवल-3 की परीक्षा सांय सत्र में दोपहर तीन बजे से सांय साढ़े पांच बजे तक हुई. जिसमें प्रदेश भर में करीब 90 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं आज 17 नवंबर को लेवल-1 व 2 की परीक्षा हुई. लेवल-2 की परीक्षा यानी टीजीटी के लिए लगभग एक लाख परीक्षार्थी परीक्षा देगे तो जेबीटी यानी लेवल-1 के लिए 85 हजार परिक्षर्थियो ने फॉर्म भरे हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई HTET की परीक्षा.

परिक्षार्थियों ने की गृह जिले में सेंटर देने की प्रशंसा
भिवानी में एचटेट के पेपर को लेकर आज परीक्षार्थियों ने सरकार को गृह जिले में सेंटर देने पर उनकी खूब प्रशंसा की और धन्यवाद भी किया. परीक्षार्थियों का कहना था कि सरकार ने इस बार परीक्षार्थियों की सुनकर गृह जिले में ही उनके सेंटर दिए हैं, जिससे उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ा. जबकि पहले उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में पेपर देने के लिए जाना पड़ता था. जिससे खासी समस्याओं का सामना उन लोगों को करना पड़ता था.

पेपर को लेकर सख्त दिखा प्रशासन
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की पूरी तैयारियां कर रखी थी. कल हुए पेपर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई और बच्चों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं प्रशासन पेपर को लेकर काफी ठोस रूप से कार्रवाई करता दिखा. पेपर को सही तरीके से करवाने के लिए प्रशासन ने भी अपनी फ्लाइंग स्क्वायड बना रखी थी. वहीं परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें: बिजली विभाग के 5 SDO टर्मिनेट तो 7 हुए डिमोट, कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 17 नवंबर।
चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच आयोजित हो रही है एचटेट परीक्षा
वाह सरकार गृह जिले में पेपर देकर समस्याएं समाप्त कर दी
लेवल-2 की परीक्षा मं एक लाख परीक्षार्थी दे रहे है परीक्षा
लेवल-1 की के लिए 85 हजार परीक्षार्थियों ने भरे थे फॉर्म
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। परीक्षा को लेकर बोडऱ् प्रशासन द्वारा हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। वहीं पहली बार गृह जिला में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखा और सरकार का आभार जताते दिखे।
बता दें कि एचटेट परीक्षा 16 व 17 नवंबर को होनी निर्धारित हुई थी। 16 नवंबर को लेवल-3 की परीक्षा सांय सत्र में दोपहर तीन बजे से सांय साढ़े पांच बजे तक हुई। जिसमें प्रदेश भर में करीब 90 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वही आज 17 नवंबर को लेवल-1 व 2 की परीक्षा हुई। लेवल-2 की परीक्षा यानी टीजीटी के लिए लगभग एक लाख परीक्षार्थी परीक्षा देगे तो जेबीटी यानी लेवल-1 के लिए 85 हज़ार परिक्षर्थियो ने फॉर्म भरे है।
भिवानी में एचटेट के पेपर को लेकर आज परीक्षार्थियों ने सरकार को गृह जिले में सैंटर देने पर उनकी खूब प्रशंसा की और धन्यवाद भी किया। परीक्षार्थियों का कहना था कि सरकार ने इस बार परीक्षार्थियों की सुनकर गृह जिले में ही उनके सैंटर दिए हैं, जिससे उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से जूझना नही पड़ा जबकि पहले उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में पेपर देने के लिए जाना पड़ता था। जिससे खासी समस्याओं का सामना उन लोगों को करना पड़ता था।
Body: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की पूरी तैयारियां कर रखी थी। कल हुए पेपर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई और बच्चों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं प्रशासन पेपर को लेकर के काफी ठोस रूप से कार्रवाई करता दिखा। पेपर को सही तरीके से करवाने के लिए प्रशासन ने भी अपनी फ्लाइंग स्क्वायड बना रखी थी। पुलिस के इंतजाम भी पूर्ण रूप से दिखाई दिए थे। वहीं धारा 144 आसपास लगाई गई थी परीक्षार्थियों को 3 तरह की चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र पर जाने दिया जा रहा था ।
Conclusion: सभी को साफ तौर पर कहा गया था कि इसी प्रकार के गहने पहनकर के न आए। महिलाओं को केवल मंगलसूत्र नाक की नथ के अलावा सिक्ख धर्म के लोगों को उनके धार्मिक पहनावे के अलावा कुछ भी लाने की इजाजत नहीं थी।
वही एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह का बाह्य हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा।
बाईट : सोनिया व गोविंद परीक्षार्थी एवं श्रीभगवान एसएचओ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.