ETV Bharat / city

हरियाणा विद्यालय बोर्ड परीक्षा 2022: सीनियर सैकेण्डरी में 274 नकल के मामले दर्ज, 5 केंद्रों की परीक्षा रद्द

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:08 PM IST

हरियाणा विद्यालय बोर्ड परीक्षा 2022 (haryana school education board exam 2022) में नकल के मामले नहीं रुक रहे. हर रोज कई केंद्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ती है. मंगलवार को कई जगह स्कूल स्टाफ ही नकल करवाता पकड़ा गया. जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

haryana school education board exam 202
haryana school education board exam 202

भिवानी: नकल रोकने के लाख दावे के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल (cheating in haryana board exam) नहीं लग पा रहा है. सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में मंगलवार को 1092 परीक्षा केंद्रों पर 274 नकल के मामले दर्ज किए गए. वहीं ड्यूटी से कोताही बरतने पर प्रदेशभर में 10 पर्यवेक्षक और 1 लिपिक को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. इसके अलावा 5 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी और 1 परीक्षा केन्द्र शिफ्ट किया गया.

जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी व चरखी-दादरी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जहां नकल का 1 केस पकड़ा गया. इसके अलावा अतिरिक्त अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने परीक्षा केन्द्र महाराणा प्रताप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौंदकलां पर एक अध्यापक को मोबाईल के साथ पकड़ा. जांच के दौरान मोबाईल में प्रश्र-पत्र और उत्तरकुंजियां पाई गईं जिसे पुलिस के हवाले किया गया और केन्द्र अधीक्षक को कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल के मिले 73 मामले

उधर बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उड़नदस्ते ने रेवाड़ी के उप-मण्डल बावल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. यहां नकल के दो मामले सामने आये. निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल में उड़नदस्ते के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गये. इसके अलावा नूंह के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते समय 32 मामले नकल करने के दर्ज किए गए. नूंह के अलावा गन्नौर में 38, कैलाना में 24 नकल के केस सामने आये. कैलाना पर नियुक्त स्टाफ ने प्रश्न पत्र लीक किया. जिसके बाद यहां इतिहास की परीक्षा रद्द कर दी गई.

इसके साथ ही प्रदेश में नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए विशेष उड़नदस्तों के जरिए 69 नकल के मामले दर्ज किए गए, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों के 39, उपाध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्ते ने 3 और सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों ने 27 केस नकल के दर्ज कराये. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स ने 21 केस पकड़े और बाकी बाकी ने 111 मामले दर्ज

ये भी पढ़ें- नकल के चलते 12वीं बोर्ड के इन तीन विषयों की परीक्षा रद्द, परीक्षा केंद्र किए गए शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.