ETV Bharat / city

इस दिन होगा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन, परीक्षार्थी नोट कर लें तिथि

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 1:06 PM IST

Haryana Teacher Eligibility Test
हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा

हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथियों में कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है. 12 और 13 नवंबर की बजाए 13 व 14 नवंबर को एचटेट परीक्षाओं का आयोजन हो सकता है.

भिवानी : हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test ) देने वाले परीक्षार्थियों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि 13 नवंबर 2022 को अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. तारीख का ऐलान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से किया गया है. वहीं 12 नवंबर को हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) होने की वजह से इस डेट को आगे बढ़ाए जाने की बात सामने आई है.

दरअसल, चुनाव आयोग हरियाणा ने प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों में 12 नवंबर को ही मतदान कराने का निर्णय लिया है. इसके चलते अब मतदान वाले दिन परीक्षा होना संभव नहीं होगा, इसलिए बोर्ड ने फिलहाल कोई बड़े बदलाव किए जाने के बजाए एक दिन आगे-पीछे एग्जाम कराए जाने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को होने वाले लेवल-1 पीआरटी तथा लेवल-2 पीजीटी की परीक्षा पूर्व निर्धारित शैड्यूल के अनुसार होगी, जबकि 12 नवंबर की परीक्षा 14 नवंबर को होने का अनुमान है.

Haryana Teacher Eligibility Test
हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के चेयरमैन वीपी यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण एचटेट परीक्षा की तारीखों में अधिक बदलाव ना करके एक-दो दिन आगे पीछे करने पर मंथन चल रहा है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री और बोर्ड की कमेटी मीटिंग के साथ विचार-विमर्श करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा. हालांकि तीन लेवल की परीक्षाओं को एक-दो दिन आगे-पीछे जरूर किया जा सकता है. पूर्व निर्धारित तिथियों के एक-दो दिन आस-पास ही परीक्षाएं लेने पर विचार चल रहा है. उन्होंने एचटेट परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपनी तैयारियां पूर्व निर्धारित शेड्यूल अनुसार ही रखे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हर परीक्षार्थी को अपनी परीक्षा के लिए हमेशा तैयार ही रहना चाहिए.

अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए तीन लाख पांच हजार 717 आवेदन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मिले हैं. जिनमें लेवल-1 पीआरटी के लिए 60 हजार 794, लेवल-2 टीजीटी के लिए एक लाख 49 हजार 630 और लेवल-3 पीजीटी के लिए 95 हजार 493 परीक्षार्थियों के आवेदन आए हैं, जिनकी परीक्षाएं 12 और 13 नवंबर के बजाए 13 व 14 नवंबर को करवाए जाने पर शिक्षा बोर्ड विचार कर रहा है. गौरतलब है कि 12 नवंबर को हरियाणा प्रदेश के 9 जिलों अंबाला, दादरी, गुड़गांव, करनाल, कुरूक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत में पंच और सरपंच पदों के लिए चुनाव होने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.