ETV Bharat / city

सिवानी सब माइनर में 35 साल बाद टेल पर पहुंचा पूरा पानी, ग्रामीणों ने कृषि मंत्री का जताया आभार

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:46 AM IST

भिवानी जिले के सिवानी सब माइनर (sub minor in Bhiwani) में करीब 35 साल बाद टेल पर पूरा पानी पहुंचाया गया है. किसान नहर के पानी से अपने खेतों की सिंचाई अब आसानी से कर सकेंगे जिससे अच्छी पैदावार हो सकेगी. ग्रामीणों ने प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल और सिंचाई विभाग के अधिकारियों का आभार जातया है.

sub minor in Bhiwani
सिवानी सब माइनर में करीब 35 साल बाद पहुंचा टेल पर पूरा पानी

भिवानी: हरियाणा सरकार की 'हर खेत को पानी, हर टेल पर पानी' की योजना सिरे चढ़ती नजर आ (Har Khet Ko Pani Scheme 2022) रही है. भिवानी जिले के सिवानी में 35 साल बाद सब माइनर के टेल (sub minor in Bhiwani) में पानी पहुंचाया गया है. टेल में पानी पहुंचने से किसानों को सिंचाई में आसानी मिलेगी. पहले खेतों में पानी न पहुंचने से पैदावार प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब नहरों का पानी खेतों में पहुंचने से किसानों की समस्या खत्म होती नजर आ रही है.

एसडीओ परमवीर सिंह ने बताया कि इस माइनर का अस्तित्व लगभग खत्म हो चुका था. यह माइनर काफी समय से डेड पड़ी थी. इस (Town Siwani Bhiwani) माइनर का जिक्र सिर्फ कागजों में ही था. धरातल पर यह माइनर मिट्टी व पेड़ पौधों से ढक चुकी थी. उन्होंने कहा कि सिवानी माइनर से एक सब माइनर भी निकलती है, जिसकी लंबाई 10 बूर्जी है. उन्होंने कहा कि 55 लाख की लागत से इस माइनर का दोबारा निर्माण करवाया गया है. वहीं टेल तक पानी पहुंचाने पर रूपाणा, धुलकोट और सिवानी के ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का आभार व्यक्त किया है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत की सराहना भी की है.

उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी है. किसानों के हित में सरकार ने अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं, जिससे किसानों को सीधा फायदा मिला है. ग्रामीणों ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र कि सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाकर सरकार ने एक सराहनीय कार्य किया है. इससे पूर्व भी कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार क्षेत्र की सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया गया है, जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई कर अच्छी पैदावार ले सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.