ETV Bharat / city

दो युवकों की लड़ाई में वृद्ध की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:40 PM IST

अंबाला में दो युवकों झगड़ा एक वृद्ध पर भरी पड़ गया. जब वृद्ध ने युवकों को शांत करने की कोशिश की तो युवकों ने वृद्ध पर हमला कर दिया. इस हमले में वृद्ध की मौत हो गई.

अंबाला दो युवकों की लड़ाई में वृद्ध की मौत

अंबाला: छावनी राम बाग रोड़ पर दो युवकों का आपसी झगड़ा एक वृद्ध पर भारी पड़ गया. दो युवक रोड़ पर आपस में लड़ रहे थे तो एक वृद्ध उन युवकों का झगड़ा छुड़ाने की कोशिश की, जिसके बाद युवकों ने अपनी लड़ाई छोड़कर उस वृद्ध पर हमला कर दिया. दोनों ने वृद्ध की पिटाई कर दी जिसके बाद वृद्ध की मौत हो गई.

शराब पीकर की वृद्ध की पिटाई
मृतक के परिजनों का आरोप है कि दो युवक शराब के नशे में झगड़ रहे थे. वहीं दुकान पर काम कर रहे वृद्ध राम मूर्ति ने उन्हें मना किया, जिस पर दोनों युवकों ने राम मूर्ति को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से राम मूर्ति को गंभीर चोटें आई. परिजन उसे नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अंबाला दो युवकों की लड़ाई में वृद्ध की मौत, देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर अंबाला के एसएचओ नरेंद्र सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही अंबाला कैंट सदर थाने के एसएचओ का कहना है कि दोनों युवक इनके पड़ोसी बताए जाते हैं, जो शराब के नशे में आपस में झगड़ा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर बोले दुष्यंत चौटाला, हम अकाली दल से गठबंधन को तैयार

गंभीर चोट की वजह से हुई राम मूर्ति की मौत
मृतक राममूर्ति ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे उल्टा राम मूर्ति पर टूट पड़े. जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक कि परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है.

Intro:दो युवकों का झगड़ा छुड़वाने के चक्कर मे वृद्ध की पिटाई के बाद हुई हत्या। परिजनों ने अंदरूनी चोट लगने से करवाया सिविल अस्पताल दाखिल। डॉक्टरों ने जांच के बाद किया मृत घोषित ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया डेड हाउस। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज।Body:-आज अंबाला छावनी के राम बाग रोड़ पर दो युवकों में आपसी झगड़े के चलते मामला रफा दफा करवाने गए वृद्ध की हत्या हो गई। परिजनों का कहना है कि दो युवक शराब के नशे में झगड़ रहे थे वहीं दुकान पर काम कर रहे वृद्ध राम मूर्ति ने उन्हें मना किया, जिस पर दोनों युवकों ने राम मूर्ति को मारना शुरू कर दिया। जिस पर उसे गंभीर चोटें आई और परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां उसके शव को शव ग्रह में पोस्ट मार्टम के लिए रखवा दिया है।

बाईट--तरुण--मृतक का बेटा।

वीओ-- सुचना मिलने पर अंबाला के एसएचओ नरेंद्र सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । वही अंबाला कैंट सदर थाने के एसएचओ का कहना है कि दोनों युवक इनके पड़ोसी बताए जाते हैं, जो शराब के नशे में आपस में झगड़ा कर रहे थे और मृतक राममूर्ति ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह उल्टा उस पर टूट पड़े । जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई । फिलहाल पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बाईट--नरिंदर सिंह --एसएचओ थाना सदर ।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.