ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अपने जिले में डेंगू के 222 मामले आए सामने, दो लोगों की हुई मौत

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:47 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले में डेंगू के इस सत्र में जुलाई 2019 से लेकर अभी तक 222 मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो व्यक्तियों की डेंगू से मौत भी हुई है.

ambala dengue cases
ambala dengue cases

अंबाला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बनें. लेकिन इन सबके बावजूद उनके अपने ही गृह जिले में इस सत्र में डेंगू के 222 मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो व्यक्तियों की डेंगू से मौत की पुष्टि अंबाला सिविल सर्जन ने की है.

ओफ्फिसिएटिंग सिविल सर्जन डॉक्टर पूनम जैन ने बताया कि इस सत्र के दौरान जुलाई 2019 से लेकर अभी तक डेंगू के 222 मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो मामलों के अंदर मरीजों की मौत भी हुई है.

अंबाला से अब तक इस सत्र में 222 डेंगू के मामले सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले अंबाला जिले के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हुसैनी गांव से आए हैं. वहां से लगभग 19 मामले डेंगू के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश स्तर की टीम गठित की गई और वहां जाकर मौके का मुआयना किया गया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा का विशेष सत्र: रणबीर गंगवा बने डिप्टी स्पीकर, सदन के पटल पर रखी CAG रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए और लोगों को डेंगू के प्रति सतर्क रहने के उपायों के बारे में भी लोगों को जागरुक किया गया है.

Intro:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले में डेंगू के इस सत्र में जुलाई 2019 से लेकर अभी तक 222 मामले सामने आए हैं जिनमें से दो व्यक्तियों की डेंगू से मृत्यु हो गई।


Body:गौरतलब है कि बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज भारतीय जनता पार्टी के पिछले कार्यकाल में और इस कार्यकाल में भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद उनके अपने ही ग्रह जिले में डेंगू के 222 मामले सामने इस सत्र में सामने आए हैं जिनमें से दो व्यक्तियों की डेंगू से मृत्यु की पुष्टि अंबाला सिविल सर्जन ने की है।


ईटीवी भारत के साथ बातचीत में ओफ्फिशटिंग सिविल सर्जन डॉक्टर पूनम जैन ने बताया कि इस सत्र के दौरान जुलाई 2019 से लेकर अभी तक डेंगू के 222 मामले सामने आए हैं जिनमें से दो मामलों के अंदर मरीजों की मृत्यु भी हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले अंबाला जिले के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हुसैनी गांव से आए हैं वहां से लगभग 19 मामले डेंगू के सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश स्तर की टीम गठित की गई और वहां जाकर मौके का मुआयना किया गया और डेंगू से से बचाव के पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए और लोगों को डेंगू के प्रति सतर्क रहने के उपायों के बारे में भी लोगों को जागरुक किया गया।

बाइट- डॉक्टर पूनम जैन, ओफ्फिशटिंग सिविल सर्जन, जिला अंबाला


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.