ETV Bharat / city

कोरोना के कारण ऑर्केस्ट्रा छोड़ने को मजबूर कलाकार

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:11 PM IST

पूरी दुनिया कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंदी का सामना कर रही है. और सरकारें लोगों को मंदी से उबारने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन ऑर्केस्ट्रा कलाकारों की ओर सरकार का ध्यान अभी तक नहीं गया है. जिसके चलते वो अपना व्यवसाय बदलने को मजबूर हैं.

Coronavirus effect on orchestra artists
आर्केस्ट्रा कलाकारों के दर्द से रूबरू हुआ ईटीवी भारत हरियाणा

अंबाला: कोरोना महामारी ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आर्थिक मंदी के हालात पैदा कर दिए हैं. जिससे निपटने के लिए दुनिया भर की सरकारें अपने अपने स्तर पर कोशिशें कर रही हैं. इस बीच भारत सरकार भी लोगों को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए नई-नई योजनाएं धरातल पर लागू कर रही है. फिर चाहे वो मजदूरों के लिए हो या फिर व्यापारियों के लिए. सभी के लिए किसी न किसी स्तर पर रोजगार को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.

लेकिन एक व्यवसाय ऐसा भी है जिस पर इस घातक कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा पड़ रही है और हैरानी की बात तो ये है कि इस ओर सरकार का भी ध्यान नहीं जा रहा. जी हां हम बात कर रहे हैं होटल्स रेस्टोरेंट्स फार्म हाउसेस और बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स में अपनी कला का प्रदर्शन करते ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों की.

कोरोना के कारण ऑर्केस्ट्रा छोड़ने को मजबूर कलाकार

आर्थिक मंदी की मार झेल रहे कलाकार

कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से अब तक ये कलाकार एक बार भी स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. जिसके चलते ये परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. हालात ये हैं कि ऑर्केस्ट्रा कलाकार पैसे -पैसे के लिए मोहताज हो रहे हैं.

ईटीवी भारत इन ऑर्केस्ट्रा कलाकारों के हालातों का जायजा लेने अंबाला छावनी स्थित उनके ऑफिस पहुंचा. वहां जाकर पता लगा कि कोरोना की मार के चलते कुछ ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने अपनी कला को छोड़ कर दूसरे व्यवसाय को चुन लिया ताकि वो अपने परिवार के रोजमर्रा के खर्चों को उठा सके.

कलाकारों के दर्द से रूबरू हुआ ईटीवी भारत

ईटीवी भारत की टीम ने ऑर्केस्ट्रा संचालक राजेश कुमार से बात कि जो पिछले 20-25 सालों से इसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं राजेश कुमार ने बताया कि जब लॉकडाउन लगा था तो उन्होंने सोचा था कि एक-दो महीने में लॉकडाउन खुल जाएगा और उनका काम एक बार फिर चल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पिछले 4-5 महीनों से वो लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे थे.

उनका कहना है कि इंतजार के पल इतने लंबे हो गए कि उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो गई. आनन-फानन में उन्होंने मैरिज ब्यूरो का काम शुरू किया है. ताकि वो अपने घर का खर्चा उठा सकें. उन्होंने बताया कि इस काम को करने का मन तो नहीं है लेकिन जब परिवार की तरफ देखते हैं तो हर काम अच्छा लगने लगता है.

40 सालों से बजा रहे हैं सैक्सोफोन

वहीं इस दौरान ईटीवी भारत ने ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के सैक्सोफोन कलाकार मास्टर कुकू से भी बात की. मास्टर कुकू ने बताया कि वो पिछले 35- 40 वर्षों से सैक्सोफोन बजाने का काम करे हैं. उनका कहना है कि पिछले 30-40 सालों में उन्हें और उनके परिवार को कभी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ा. पिछले लंबे समय से उनके परिवार का गुजर-बसर अच्छे से चल रहा था. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं जो जमा पूंजी थी वो सारी खत्म हो चुकी है. अब उन्हें समझ नहीं आ रहा की वो करें तो क्या करें. क्योंकि उन्हें सैक्सोफोन बजाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं आता.

सरकार से मदद की गुहार

सैक्सोफोन कलाकार से बात करने के बाद ईटीवी भारत की टीम अल्लाह ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक उमेश चौरसिया के ऑफिस पहुंची. यहां उमेश चौरसिया ने ईटीवी भारत को बताया कि अंबाला जिले में पहले लगभग 20 से 25 ऑर्केस्ट्रा ग्रुप हुआ करते थे लेकिन डीजे के आने के बाद अब सिर्फ चार से पांच ऑर्केस्ट्रा ग्रुप ही बचे हैं. उनका कहना है कि ये बचे हुए ऑर्केस्ट्रा ग्रुप भी शायद ही कोरोना के बाद आई आर्थिक मंदी की मार झेल पाएं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनके काम को जल्द से जल्द खोला जाए. ताकि कलाकार इस मंदी की मार से उभर सकें.

आखिर कब होगी स्टेज पर वापसी

वहीं एक प्रोफेशनल गायक सूरज का कहना है कि वो 17 साल के हैं और विभिन्न ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के लिए बतौर सिंगर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वो अपनी पढ़ाई और अपना जेब खर्च इसी से चलाते थे. लेकिन कोरोना के चलते ना तो उनकी पढ़ाई हो पा रही है और ना ही उनके सपनों को उड़ान मिलती नजर आ रही है.

फिलहाल तो इन कलाकारों को दो जून की रोटी बमुश्किल नसीब हो रही है. घर का खर्च चलाने के लिए इन्हें अब दूसरे व्यवसाय का सहारा लेना पड़ रहा है. इन कलाकारों ने सरकार से मदद की गुहार तो लगाई है, लेकिन मदद मिलेगी कब ये खुद में बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : आईएस आतंकी के घर से विस्फोटक व फिदायीन जैकेट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.