ETV Bharat / city

पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी सीधा स्वतंत्र मीडिया पर प्रहार- विज

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 1:55 PM IST

Anil vij on arnab goswami arrest
Anil vij on arnab goswami arrest

मुंबई पुलिस ने दो साल पुराने आत्महत्या के मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.

अंबाला: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. विज ने कहा कि ये सीधा स्वतंत्र मीडिया पर प्रहार है.

गृहमंत्री विज ने की कड़ी निंदा

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी. हमने इमरजेंसी का समय देखा था, उस समय कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने देश की मीडिया पर पाबंदी लगाई थी.

तब लोगों ने कांग्रेस को धरती से लगा दिया था. अब यही हाल महाराष्ट्र सरकार का होने वाला है. गृहमंत्री का साफतौर पर कहना है कि महाराष्ट्र सरकार के पतन का समय आ गया है.

सुनिए गृहमंत्री अनिल विज का बयान

ये है पूरा मामला

बता दें कि, रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया.

गोस्वामी को पुलिस वैन में बैठाते हुए देखा गया. इस दौरान गोस्वामी ने दावा किया कि पुलिस ने उनके घर पर उनके साथ बदसलूकी की. गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ बदसलूकी की.

ये भी पढ़ें- आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

वहीं अधिकारी ने बताया कि 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी मां ने कथित तौर पर गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाया का भुगतान न किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी. इस वर्ष मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आर्किटेक्ट अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक की नई शिकायत के आधार पर फिर से जांच का आदेश दिए जाने की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.