ETV Bharat / city

रक्षा बंधन के मौके पर डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफे कराए तैयार, सुरक्षित पहुंचाई जा सकेगी राखी

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:49 AM IST

water proof envelopes
रक्षा बंधन के मौके पर डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफे कराए तैयार

डाक विभाग की ओर से वाटर प्रूफ लिफाफे तैयार कराए गए (ambala postal Department Prepared Water Proof Envelopes) हैं जिससे जो बहनें अपने भाई को राखी भेजें वो सुरक्षित रहे. डाक विभाग द्वारा इस बार 25 हजार लिफाफे तैयार कराए हैं. फिछली बार इनकी संख्या 18 हजार थी.

अंबाला : रक्षा बंधन 2022 का त्यौहार नजदीक (Raksha Bandhan 2022) है. रक्षाबंधन के दिन बहन को अपने भाई को राखी बांधने का रिवाज है. इसलिए जो महिलाएं नहीं पहुंच पाती उनके लिए डाक सेवा उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि अपनी राखी भाई तक पहुंचा सकें. राखियों को सुरक्षित और जल्दी पहुंचाने के लिए इस बार भी डाक विभाग ने खास इंतजाम किए हैं और वाटर प्रूफ लिफाफों का इंतजाम किया (water proof envelopes) है. अंबाला में डाक विभाग ने पिछले साल 18 हजार वाटर प्रूफ लिफाफे तैयार किए थे इसलिए इस बार 25 हजार लिफाफे तैयार करवाए गये हैं.

रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए अंबाला डाक विभाग ( Ambala Postal Department) ने इस बार भी वाटर प्रूफ लिफाफे तैयार करवाएं हैं जिससे बहने अपने भाईयों को रक्षाबंधन के मौके राखियां सुरक्षित भेज सकें. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan ) पर जहां चिट्ठियां जल्दी पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग पर रहती है वहीं बरसात के इस मौसम में सुरक्षा भी जरूरी रहती है. जिसको ध्यान में हुए डाक विभाग ने राखियों के लिए विशेषतौर पर वाटर प्रूफ लिफाफे तैयार करवाए हैं.

रक्षा बंधन के मौके पर डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफे कराए तैयार

डाक विभाग ने पिछले साल 18 हजार लिफाफे तैयार करवाए थे लेकिन इस बार डिमांड को देखते हुए 25 हजार वाटर प्रूफ लिफाफे तैयार करवाए (ambala postal Department Prepared Water Proof Envelopes) हैं. सीनियर पोस्ट मास्टर ने बताया कि अलग-अलग रंगों के खूबसूरत लिफाफे तैयार करवाए हैं जिन्हें 10 रुपये में बेचा जा रहा है और इनकी काफी डिमांड आ रही है. राखी पर डाक विभाग द्वारा तैयार करवाए गए लिफाफे मजबूत हैं और बेहद खूबसूरत भी, जिसके चलते इन लिफाओ की डिमांड काफी है. वहीं काफी संख्या में लोग इन लिफाफों को खरीद रहे हैं और राखियां पोस्ट भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.