ETV Bharat / business

एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें अब आपको कितना मिलेगा फायदा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 3:30 PM IST

एचडीएफसी बैंक ने हाल के दिनों में अपने एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है. इन एफडी पर नई ब्याज दरें सोमवार 27 नवंबर 2023 से प्रभावी है. पढ़ें पूरी खबर...(HDFC Bank, HDFC changes FD interest rates, HDFC Bank New FD interest rates)

HDFC changes FD interest rates
एचडीएफसी बैंक

हैदराबाद: देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने गैर-निकासी योग्य सावधि जमा (fixed diposite) पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है. मतलब बैंक ने अपने एफडी इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन FD पर नई ब्याज दरें सोमवार 27 नवंबर 2023 से प्रभावी हैं. बैंक की तरफ से यह भी बताया गया कि गैर-निकासी योग्य एफडी में समय से पहले निकासी की कोई सुविधा नहीं है.

नया बदलाव क्या है?
इन FD में निवेशकों को कम से कम एक साल तक निवेश करना अनिवार्य है. बता दें, इसमें नॉन रेसिडेंट श्रेणी में रहते हुए भी जमा की कर सकते हैं. वहीं, एनआरई जमा के लिए न्यूनतम अवधि 1 वर्ष है. नवीनतम संशोधन के बाद, एचडीएफसी बैंक अब एक से दो साल की अवधि पर 7.45 फीसदी और दो साल से दस साल की अवधि पर 7.2 फीसदी का अधिकतम रिटर्न दे रहा है.

सावधि जमा (FD) ब्याज दर में बढ़ोतरी
मतलब, अब 7 दिन से 10 वर्ष वाले FD पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत तक इंटरेस्ट मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. ये रेट 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं. इस बीच, यस बैंक ने 21 नवंबर, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए चयनित अवधि पर सावधि जमा ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है.

ये भी पढ़ें-

HDFC ने गोल्ड फंड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड में निवेश को ₹100 से घटाकर ₹10 कर दिया

HDFC Bank chairman ने जतायी उम्मीद, 2050 तक 30000 अरब अमेरिकी डॉलर की होगी भारत की अर्थव्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.