ETV Bharat / briefs

चुनाव आचार संहिता के दौरान कर्मचारी को लगाने को लेकर जारी एजेंडा पर बवाल

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 4:10 PM IST

ग्रामीणों का आरोप है कि सहकारी समिति के प्रबंधक विजय शर्मा ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया. उन्होंने समिति में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को रखने के लिए 24 मई को एक एजेंडा जारी किया था. इसमें दिखाया गया कि समिति में चतुर्थ श्रेणी को रखा जाना है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

करनालः गांव हिनौरी में एक सहकारी समिति में समिति के प्रबंधक द्वारा चुनाव आचार संहिता के दौरान सहकारी समिति में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को लगाने के बारे में एजेंडा जारी कर देने से बवाल मच गया है. ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि सहकारी समिति के प्रबंधक विजय शर्मा ने सभी नियमों को ताक पर रखकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए समिति में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को रखने के लिए 24 मई को एक एजेंडा जारी कर दिया. इसमें दिखाया गया कि समिति में चतुर्थ श्रेणी को रखा जाना है. इस एजेंडा की विभाग द्वारा 25 फरवरी को मंजूरी आ गई थी. 25 फरवरी से लेकर आचार संहिता लगने तक इस समिति के प्रबंधक ने ये एजेंडा जारी क्यों नहीं किया, ये भी एक बड़ा सवाल है.

कर्मचारी को लगाने को लेकर जारी एजेंडा पर बवाल

ग्रामीणों का आरोप है कि इस सहकारी समिति के प्रबंधक ने सब कुछ गोलमाल करते हुए अपना आदमी रखने के लिए इस तरह का काम किया है, जबकि समिति में काम करने वाले क्लर्क संजय का कहना है कि उनको इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. उन्होंने ये तो माना है कि एजेंडा जारी किया गया है.

जब इस बारे में समिति के प्रबंधक विजय शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि एजेंडा तो जारी किया है, लेकिन उसको डिस्पैच 27 मई को किया गया है. उन्होंने खुद स्वीकार किया कि अधिकारियों की तरफ से 25 फरवरी को इसकी अनुमति आ गई थी कि समिति में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 6 महीने के लिए रखा जाना है. इसकी समयावधि 90 दिन की है. 90 दिन के अंदर ही जारी करना था. इसी को लेकर एजेंडा जारी किया है. विजय शर्मा ने कहा कि हमने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.

HR_FBD_FEEDBACK ON HINDI LANGUAGE 2019_‍BAITE ,1,2,3,4,5,6,_7203403

Download link 
https://we.tl/t-mRQ9kYRZic  

फरीदाबाद, हिन्दी को तीसरी भाषा के रूप में दर्ज करने को लेकर फरीदाबाद के लोगों ने ईटीवी पर अपनी राय रखते हुए कहा कि हिन्दी को तीसरी भाषा का दर्जा मिलना चाह‌िए और इसको राज्य भाषा अनिवार्य कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी ही केवल ऐसा एक माध्यम है जो देश के सभी हिस्सों को आपस में जोडती है। एक भाषा होने से देश के अलग अलग हिस्सों के लोग एक दूसरे के साथ संवाद कर सकेंगे। और देश में इससे व्यापार भी बढेगा। 


बाईट-1- विनोद कुमार
बाईट-2-प्रमोद कुमार
बाईट-3-राकेश कुमार, 
बाईट-4-रमेश
बाईट-5-सुशील
बाईट-6-अन्तराम भाटी 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.