ETV Bharat / briefs

गोहाना में किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड लेटर से हुआ ये खुलासा

author img

By

Published : May 24, 2020, 9:01 PM IST

गोहाना के एक गांव में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ये किसान ट्रक भी चलाता था. इसके ट्रक पर जो ड्राइवर था, उसकी पत्नी और उसकी बहन से उसके अवैध संबंध थे. उन संबंधों का दबाव बनाकर, दोनों महिलाएं उसे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम कर रहीं थी.

farmer committed suicide in gohana sonipat
farmer committed suicide in gohana sonipat

सोनीपत: गोहाना के बड़ौता गांव के खेतों में एक विनोद नाम के किसान ने अपने ही खेतो में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें दो बहनों पर ब्लैकमेल करने का दबाव बनकर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है.

दो महिलाओं पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

परिजनों ने बताया कि विनोद खेती करने के साथ-साथ ट्रक भी चलाने का काम करता था. ट्रक को चलाने के लिए विनोद के पास एक ड्राइवर काम करता था. आनंद की पत्नी और पत्नी की बहन के साथ पिछले पांच साल से विनोद के अवैध संबंध थे. दोनों बहनों ने मिलकर विनोद की अश्लील वीडियो बना ली थी.

इसी वीडियो के आधार पर वो दोनों औरतें विनोद को ब्लैकमेल करती थीं. विनोद बदनामी के डर से करीब 15 लाख रुपये दोनों बहनों को दे चुका था, लेकिन दोनों बहनें लगातार विनोद पर पैसे को लेकर दबाव बनाती आ रही थीं. जिससे तंग आकर विनोद ने अपने ही खेत में बिजली के ट्रांसफार्मर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़े:-चंद्रप्रकाश कथूरिया को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

मामले की जांच कर रहे गोहाना सदर थाने के एसएचओ मोहन ने बताया कि इस मामले में मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर दोनों बहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. विनोद के हाथ, कमरे के दरवाजे और एक काजग पर सुसाइड नोट मिला है. जल्द ही पुलिस मामले की जांच कर दोनों बहनों की गिरफ्तारी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.