ETV Bharat / bharat

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दो हैंड ग्रेनेड के साथ युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:34 PM IST

पंजाब के तरनतारन में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए. पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान स्वरूप सिंह के रूप में की गई. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि युवक की गिरफ्तारी के साथ पंजाब पुलिस ने राज्य में संभावित आतंकी हमले को विफल कर दिया.

हैंड ग्रेनेड के साथ युवक गिरफ्तार
हैंड ग्रेनेड के साथ युवक गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब के तरनतारन में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए. बाद में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान स्वरूप सिंह के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक पर था.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोमवार की रात कक्का कंटीला बाइपास के पास नाकाबंदी दौरान एक बाइक सवार युवक की तलाशी ली, उसके पास दो हैंड ग्रेनेड, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 1300 रुपये बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गिरफ्तार युवक
गिरफ्तार युवक

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तरनतारन में एक अत्यधिक कट्टरपंथी गुर्गे की गिरफ्तारी के साथ, पंजाब पुलिस ने राज्य में एक और संभावित आतंकी हमले को विफल कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा चीनी निर्मित पी-86 मार्क हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं. डीजीपी ने कहा कि आरोपी स्वरूप सिंह को तरनतारन पुलिस ने सोमवार को अमृतसर-हरिके रोड पर एक चौकी पर संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया.

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान, स्वरूप सिंह ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर विदेशी स्थित आतंकी आकाओं के संपर्क में आया था और उसे पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया गया था.

डीजीपी के मुताबिक, स्वरूप सिंह ने पूछताछ में बताया कि विदेश स्थित हैंडलर ने उसके लिए दो हथगोले की व्यवस्था की थी. उन्होंने बताया कि स्वरूप पहले ही अमृतसर और लुधियाना में कुछ संवेदनशील ठिकानों की रेकी कर चुका था. उसके विदेशी आकाओं द्वारा भेजा गया एक प्रशिक्षण वीडियो भी आरोपी के मोबाइल फोन से बरामद किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे एक हथगोला को सफलतापूर्वक विस्फोट किया जाए.

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि व्यापक आतंकी नेटवर्क और उनकी योजनाओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इन सभी खेपों (ग्रेनेड) को सीमा पार से पंजाब में आतंकवादी हमले करने के लिए विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा भेजा जा रहा है.

कैप्टन ने एसएफजे को दी चेतावनी
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों को लेकर आईएसआई समर्थित खालिस्तान विचारक गुरपतवंत सिंह पन्नू को सख्त चेतावनी दी. कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और इसके स्वयंभू जनरल काउंसल पन्नू द्वारा पंजाब में अव्यवस्था पैदा करने के किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी पंजाब की कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति को भंग करने और राज्य के लोगों को आतंकवाद के दिनों के अंधेरे रसातल में धकेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसमें हजारों निर्दोष लोग मारे गए थे.

बता दें कि पंजाब पुलिस ने एसएफजे के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के माध्यम से हत्या की धमकी जारी करने को लेकर सोमवार को एसएफजे नेता पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर ने खालिस्तान विचारक गुरपतवंत सिंह पन्नू को यह चेतावनी जारी की.

यह भी पढ़ें- पंजाब के अमृतसर में RDX से भरा टिफिन बम बरामद, बड़ी साजिश नाकाम

Last Updated :Aug 31, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.