ETV Bharat / bharat

रेसलर विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के निर्णय का मां ने किया स्वागत, कहा- मेरे दूध की लाज रख ली, पीएम से मामले में दखल देने की मांग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 2:27 PM IST

Wrestler Vinesh Phogat mother reaction: कुश्ती संघ से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के निर्णय पर उनकी मां की प्रतिक्रिया सामने आयी है. विनेश की मां प्रेमलता ने कहा बेटी ने दूध की लाज रख ली है.

Wrestler Vinesh Phogat mother reaction
विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के निर्णय का मां ने किया स्वागत

चरखी दादरी: रेसलर बजरंग पूनिया के बाद विनेश फोगाट ने मेडल लौटाने की घोषणा की है. विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार को सरकार को वापस करने का ऐलान किया है. मेडल लौटाने की घोषणा के बाद विभिन्न हलकों से प्रतिक्रिया आ रही है. विनेश की मां प्रेमलता ने भी अपनी बात रखी है. प्रेमलता ने कैमरे पर आने से मना करते हुए कहा कि मेरी बेटी ने दूध की लाज रख ली है. बेटी ने न्याय की लड़ाई लड़ी है.

दूध की लाज रख ली: रेसलर विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के फैसले पर विनेश की मां प्रेमलता ने भी अपनी बात रखी है. कैमरे पर आने से मना करते हुए प्रेमलता बोली कि बेटी ने न्याय की लड़ाई लड़ी है और दूध की लाज रख ली है. वह दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा बन गयी है. प्रेमलता ने बताया कि बेटी विनेश को प्रधानमंत्री के साथ देखकर खुशी हुई थी, लेकिन बेटियों के न्याय को लेकर जाे संघर्ष करना पड़ा वह दुखदायी है. उन्होंने कहा कि विनेश ने मेडल जीते तो पूरा देश खुशियां मना रहा था और आज बड़ा दुख होता है जब उसको अपने पदक वापस करने पड़े.

प्रधानमंत्री से मांग: प्रेमलता ने कहा कि कुश्ती संघ के मामले में बड़े पहलवान सड़कों पर आए और अब ऐसा दिन देखना पड़ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में दखल देने की मांग की है. प्रेमलता ने प्रधानमंत्री से बेटियों को न्याय दिलाने की उम्मीद जतायी है. उनका कहना है कि देश के लिए मेडलों की बौछार करने के बाद भी बेटी को न्याय के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है.

क्या कहा था विनेश ने?: विनेश फोगाट ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापिस करने की घोषणा की थी. विनेश ने बताया कि साक्षी और बजरंग ने जिन हालातों में फैसला लिया, उसी अनुरूप वे भी अपना निर्णय लेती हैं. यह निर्णय इसलिए लिया कि वे समाज में सम्मानपूर्ण रहना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने WFI पर सरकार के फैसले का किया समर्थन, विनेश फोगाट के पदक लौटाने के फैसले पर साधी चुप्पी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पहलवानों से मिले राहुल गांधी, बोले- खिलाड़ियों को हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़ेगी, तो पहलवान कौन बनेगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.