ETV Bharat / bharat

हरियाणा में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की बैठक, शाखाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:42 PM IST

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की अगुवाई में हरियाणा के पानीपत में RSS अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की तीन दिवसीय बैठक जारी है. इस बैठक में हाल ही तमाम पार्टियों के दिवंगत बड़े नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.

Rss Meeting in panipat
पानीपत में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनधि सभा संघ की बैठक

आरएसएस के सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य

पानीपत: हरियाणा के पानीपत के समालखा के पट्टीकल्याणा गांव में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनधि सभा संघ की तीन दिवसीय बैठक जारी है. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी, इसके अलावा विविध संगठनों के पदाधिकारी, सभी क्षेत्र और संघचालक एवं कार्यवाह भी इस बैठक में शामिल हैं. बैठक के पहले दिन समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, जनता दल यूनाइटेड के दिवंगत नेता शरद यादव समेत कई नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक का शुभारम्भ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया. बैठक का आयोजन पानीपत के समालखा जिले में में 12-14 मार्च तक किया गया है.

Rss Meeting in panipat
पानीपत में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनधि सभा संघ की बैठक में महिला सदस्य.

बैठक के पहले दिन इन्हें दी गई श्रद्धांजलि: पानीपत जिले के समालखा खंड के गांव पट्‌टीकल्याणा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा रविवार को समालखा में शुरू हुई. यहां सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में हो रही सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी, अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक को भी याद किया गया. बैठक के पहले सत्र में, आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने उन सभी प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पढ़े, जिनका पिछले एक साल में निधन हो गया.

पानीपत में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनधि सभा संघ की बैठक

शाखाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने कहा कि बैठक में शाखाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. आरएसएस पहले से ही महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा समिति चला रहा है, जिसके जरिए महिलाएं संघ से जुड़ी हुई हैं.

बता दें कि, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. साल 2025 में संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इस प्रतिनिधि सभा में शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार योजना 2022-23 की समीक्षा और अनुभव के आधार पर 2023-24 की कार्य योजना बनाई जाएगी. जानकारी के अनुसार, बैठक में इस साल के कामों की समीक्षा के साथ बैठक में आने वाले समय में कार्यों की योजना तैयार की जाएगी. संघ का उद्देश्य साल 2025 तक नए लोगों को संघ से जोड़ने का है.

Rss Meeting in panipat
पानीपत में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनधि सभा संघ की बैठक शामिल सदस्य.

आरएसएस के सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली सभा है. उन्होंने कहा कि, सारा भारत का समाज एक है. इसको कुछ देना है. ऐसी भावना से शाखा लगती है. उन्होंने कहा कि तीन तरह से शाखा लगती है. कोविड के समय इसमें कई बाधाएं आई, जिसको स्वयं सेवकों के परिश्रम से पार किया गया. 42,613 स्थानों पर शाखा लग रही है 2022 में 37903 पर लगा करती थी.

उन्होंने कहा कि शाखा की संख्या 68,651 है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साप्ताहिक मिलन जोकि सप्ताह में एक बार लगती है, इनकी संख्या पूरे देश 26,877 है. महीने में एक बार संघ मंडली लगती है, इनकी संख्या 10,412 है. 2017 से 2022 तक 7,25,000 युवकों का ऑनलाइन माध्यम से संघ से जुड़े. इसमें से 70 फीसदी युवा समाज में योगदान देना चाहते हैं.

मनमोहन वैद्य ने कहा कि, भगवान महावीर महानिर्वाण दिवस के 2550 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. भगवान महावीर के संदेश से समाज कैसे लाभान्वित हो इस पर सभा में चर्चा होगी. स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म के 200 साल पूरे होने पर उनके संदेशों पर चर्चा होगी. शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे हो रहे हैं. उनका राज्याभिषेक बड़ी घटना है. इस पर भी बैठक में चर्चा होगी. भारत के विकास में नीतियां बने, इस पर प्रतिनिधि सभा में आज प्रस्ताव पास होगा.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Attends 54th CISF Raising Day In Hyderabad : हैदराबाद में सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस में शामिल हुए अमित शाह

Last Updated :Mar 12, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.