ETV Bharat / bharat

हरियाणा में नई टीम से भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देने की तैयारी में BJP, 45 पदाधिकारियों में 9 जाट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 1:53 PM IST

Haryana BJP new team: आगामी चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तरह से चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने अपनी टीम में 45 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. बीजेपी इस टीम के सहारे नेता प्रतपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को उनके घर में घेरने की तैयारी में है.

Haryana BJP new team bhupinder Hooda
भूपेंद्र हुड्डा को घर में चुनौती देने की तैयारी में BJP.

चंडीगढ़: हरियाणा की नवनियुक्त प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में 45 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. सूची में जहां 2 नए प्रदेश महामंत्री नियुक्त किए गए हैं. वहीं, 9 जिलाध्यक्षों को भी बदला गया है. इसके साथ ही 7 उपाध्यक्षों में से 6 को बदला गया है. 22 जिलाध्यक्षों को छोड़कर जो 23 पदाधिकारी बने हैं, उनमें रोहतक का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

क्या हुड्डा को घर में घेरने की है तैयारी?: बीजेपी ने जो प्रदेश के नए पदाधिकारी की सूची जारी की है, उसमें रोहतक जिले का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. जिला अध्यक्षों को अगर छोड़ दें तो जो 23 पदाधिकारी बनाए गए हैं. उनमें रोहतक जिले से 6 हैं, जिनमें सतीश नांदल उपाध्यक्ष, फणींद्र नाथ शर्मा प्रदेश महामंत्री संगठन, रेणु डाबला प्रदेश सचिव, अजय बंसल कोषाध्यक्ष, गुलशन भाटिया कार्यालय सचिव और भूपेश खुराना कार्यालय सह सचिव शामिल है. इसको लेकर राजनीतिक मामलों की जानकारी धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस सूची में जिस तरीके से रोहतक को तरजीह दी गई है वह निश्चित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके घर में ही घेरने का प्लान भी हो सकता है.

45 की सूची में 9 जाट पदाधिकारी, क्या है इसके मायने?: बीजेपी ने प्रदेश के पदाधिकारी की जो सूची जारी की है, उसमें जिला अध्यक्षों को मिलाकर 45 नाम शामिल है. इसमें 4 महामंत्री, 7 उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश सचिव, 2 कोषाध्यक्ष 2 कार्यालय सचिव, एक सोशल मीडिया प्रमुख के साथ-साथ 22 जिला अध्यक्ष हैं. जिलाध्यक्षों को छोड़ दिया जाए तो जो 23 पदाधिकारी हैं, उनमें चार जाट चेहरे हैं. इसमें सतीश नांदल उपाध्यक्ष, सुरेंद्र पुनिया, महामंत्री, कैप्टन भूपेंद्र सिंह और रेनू डाबला प्रदेश सचिव शामिल हैं. वहीं, 22 जिलों में से 5 जिलों के प्रदेश अध्यक्ष जाट हैं, जिनमें रोहतक, जींद, पलवल, सिरसा और चरखी दादरी शामिल है. यानी 45 में से 9 जाट चेहरे इस सूची में हैं. इसको लेकर राजनीतिक मामलों के जानकारी धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि बीजेपी का फोकस नॉन जाट वोट बैंक पर है. उन्होंने कहा कि इसीलिए जहां प्रदेश में बीजेपी ने नॉन जाट सीएम के साथ साथ नॉन जाट प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, तो ऐसे में पदाधिकारी की सूची में जाटों को अधिक तरजीह नहीं दी गई है.

Haryana BJP new team
हरियाणा बीजेपी की नई टीम.

महामंत्री पद से पवन सैनी की विदाई, एडवोकेट वेदपाल बने उपाध्यक्ष: पूर्व के महामंत्री में से सिर्फ एक महामंत्री ही अपनी जगह बरकरार रख सका है. विधायक मोहनलाल बडौली महामंत्री के पद पर बरकरार हैं, जबकि डॉक्टर पवन सैनी को महामंत्री पद से हटा दिया गया है. इसके साथ ही पूर्व महामंत्री एडवोकेट वेदपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही 6 उपाध्यक्ष भी बदले गए हैं, जबकि संतोष यादव उपाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है. वहीं, 9 जिलों के अध्यक्षों को भी बदला गया है, जिसमें पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में संगठन को लेकर मंथन, बड़ा सवाल क्या नये साल में पार्टी पदाधिकारियों के नामों की होगी घोषणा?

ये भी पढ़ें: क्या तीन राज्यों में जातीय समीकरणों को साधने की बीजेपी की रणनीति का हरियाणा में होगा पार्टी को लाभ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.