ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, एक जुलाई को सुनवाई

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:15 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को चार्जशीट फाइल कर दी. पुलिस ने करीब एक हजार पन्नों की चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है. स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा भंगा करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354डी (पीछा करना) के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. इंडियन फेडरेशन के निलंबित सहायक विनोद तोमर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए और 506 (आपराधिक धमकी) और 109 (किसी को अपराध के लिए उकसाना) के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. इस मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी. पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की. एक चार्जशीट रॉउज एवन्यू कोर्ट में 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई, जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर पोक्सो के तहत दर्ज केस में दाखिल की गई. नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को 'क्लीन चिट' दी है.

पुलिस को बुधवार को ही चार्जशीट फाइल करना था, लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी रह जाने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी. जिन धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें अधिकतम सजा का प्रावधान पांच साल है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार जिन धाराओं में पांच साल तक की सजा का प्रावधान है, उनमें आरोपी की गिरफ्तारी जरूरी नहीं होती है. हां, अगर उसके देश छोड़कर भागने की संभावना रहती है, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.

पहलवानों ने लगाए थे ये आरोप - एक पहलवान ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण जानबूझकर होटल के उसी फ्लोर पर अपना कमरा भी बुक कराते थे, जिसमें महिला पहलवान रुकती थीं. वर्ष 2021 में बुल्गारिया में चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण होटल में उसी फ्लोर पर अपना भी कमरा बुक कराया था जिस फ्लोर पर महिला पहलवान रुकी थीं. होटल में वह लुंगी पहनकर घूमते थे और खिलाड़ियों से जबरदस्ती बातें करते थे. वह किसी न किसी बहाने महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे.

एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि होटल में बृजभूषण ने सांसों का पैटर्न समझने के बहाने उसे गलत तरीके से छुआ. एक अन्य पहलवान ने आरोप लगाया है कि होटल में बृजभूषण ने उसे जबरदस्ती गले लगाया और सेक्सुअल फेवर की मांग करते हुए रिश्वत की पेशकश की. एक पहलवान ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह ने उसकी टी-शर्ट खींचकर गलत तरीके से छुआ. अन्य पहलवान ने भी आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह ने उनसे अभद्रता की. दो अन्य पहलवानों ने भी गलत तरीके से टच करने और सेक्सुअल फेवर करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले महिला पहलवानों ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. जिसके बाद मामले की जांच तेज कर दी गई थी. खेल मंत्री ने दिल्ली पुलिस को 15 जून तक मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था.

पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ
पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ
पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ
पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ

क्या है पूरा मामला: जनवरी में महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद खेल मंत्रालय ने आंतरिक कमेटी बनाकर उसे इस मामले की जांच सौंप दी थी. मार्च में आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद महिला पहलवानों ने कमेटी पर पक्षपात का आरोप लगाया. 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो समेत आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया. वहीं, करीब 35 दिनों तक धरना देने के बाद 28 मई को सभी प्रदर्शनकारियों को जंतर मंतर से हटा दिया गया था. इसके बाद पीड़ित पहलवान फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले थे. इस दौरान खेल मंत्री उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

Last Updated :Jun 15, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.