ETV Bharat / bharat

DCCI Cricket Match: भारत में जल्द होंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट मैच, जनवरी में आयेगी इंग्लैंड की टीम, जानिए कब होंगे टूर्नामेंट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 6:34 PM IST

DCCI Cricket Match: भारत में जल्द ही दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. इस संबंध में शनिवार को हरियाणा के भिवानी जिले में डिफ्रेंटली एबेल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) और फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PCCAI) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टूर्नामेंट की पूरी जानकारी दी. यही नहीं भारत की दिव्यांग टीमों का विदेशी टीमों के साथ भी मैच आयोजित कराने की तैयारी चल रही है.

Disabled Cricket Tournament in India
Disabled Cricket Council of India

भारत में जल्द होंगे होंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट मैच

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में शनिवार को डिसेबल्ड क्रिकेट काऊंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) और फिजिकल चैलेंजड्स क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया और पीसीसीएआई के राष्ट्रीय महासचिव रवि चौहान ने कहा कि अब क्रिकेट का सीजन शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा दिव्यांग जगत में आने वाले समय में करवाई जाएगी. इसके लिए डीसीसीआई और पीसीसीएआई ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.

ग्वालियर में दिव्यांग क्रिकेट मेयर कप- पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि 10 से 14 सितंबर तक ग्वालियर में 10 राज्यों की टीमों के बीच मुकाबला आयोजित किया जा रहा है. इससे देश के सभी नगर निगम के बीच इस तरह के मुकाबले भविष्य में होंगे. इसके बाद 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक राजस्थान के उदयपुर में 24 टीमों का मुकाबला होगा. जिसमें भारत देश के सभी राज्यों से खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनका ट्रायल लिया जा चुका है. इतना बड़ा दिव्यांग टूर्नामेंट गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट सीरीज का आगाज, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ

Disabled Cricket Council of India
ग्वालियर में दिव्यांग क्रिकेट मेयर कप सितंबर में होगा.

टूर्नामेंट का प्रारंभ ग्वालियर में मेयर कप से होगा. जिसमें 10 टीमें पार्टीसिपेट करेंगी. ऐसा पहली बार हो रहा कि मध्य प्रदेश नगर निगम की तरफ से ये 10 टीमों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा उदयपुर में हम 24 टीमों का आयोजन करके गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जो 10 दिन तक चलेगा. इसमें पूरे देश से 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सुरेंद्र लोहिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीसीसीएआई

जनवरी में आयेगी इंग्लैंड दिव्यांग टीम- उदयपुर टूर्नामेंट के बाद भारत में दिव्यांग जगत का बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करवाया जायेगा, जिसके तहत इंग्लैंड की टीम भारत आयेगी. सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि जनवरी महीने में इंग्लैंड की टीम भारत पहुंचेगी. इस टूर्नीमेंट के तहत भारत में 5 टी-20 मुकाबले और दो वनडे मैच करवाए जाएंगे. वहीं जून जुलाई में भारत की टीम इंग्लैंड जाएगी, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम द्वारा पत्र भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- दिव्यांग वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों पर मेहरबान BCCI, 3-3 लाख रुपये देने की घोषणा

सुरेंद्र लोहिया ने ये भी बताया कि बीसीसीआई के सहयोग से हमने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकट बोर्ड के साथ 21 अगस्त को मीटिंग की. उनको हमने सारी बातें बताई कि किस तरह से बीसीसीआई भारत में डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट को सपोर्ट करता है. आप भारत आयें क्रिकेट खेलने. हम आपस में एक्सचेंज प्रोग्राम करना चाह रहे हैं. इंग्लैंड से हमारे पास लेटर भी आ गया है और वो जनवरी में आने के लिए इंट्रेस्टेड हैं.

Disabled Cricket Tournament in India
उदयपुर में 24 टीमों का मैच आयोजित होगा.

बीसीसीआई कर रहा मदद- पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं से जोड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) ने चार संस्थाओं को मिलाकर एक बोर्ड तैयार किया गया है, जिसको डीसीसीआई का नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि डीसीसीआई के बैनर तले देशभर में बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करवाया जा रहा है. उदयपुर में जो टूर्नामेंट होगा यह बीसीसीआई के सहयोग से ही होगा. खिलाड़ियों को जर्सी और लेदर गेंद बीसीसीआई मुहैय्या करायेगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी में दिव्यांग टी20 क्रिकेट: भारत ने नेपाल को 92 रनों से हराया, तीन मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Last Updated : Sep 2, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.