ETV Bharat / bharat

देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 11% से ज्यादा मामले सिर्फ हरियाणा और हिमाचल से

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 3:09 PM IST

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा और हिमाचल जैसे छोटे राज्यों में भी रोजाना 300 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. जिसके कारण देशभर में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा रोजाना बढ़ रहा है. देश के कुल मामलों में से 11 फीसदी से ज्यादा केस सिर्फ हरियाणा और हिमाचल से ही सामने आ रहे हैं.

covid 19 cases in india
covid 19 cases in india

चंडीगढ़/शिमला : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं. हर 24 घंटे में नए मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. जो खतरे की घंटी बजा रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में 6050 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इनमें से 10 फीसदी से ज्यादा ने केस हरियाणा और हिमाचल जैसे छोटे राज्यों से सामने आए हैं.

11% मामले हरियाणा और हिमाचल से हैं- गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा और हिमाचल में 300 से अधिक मामले सामने आए हैं. हिमाचल में 367 एक मामले सामने आए जबकि हरियाणा में 318 नए केस मिले हैं. दोनों राज्यों में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत भी हुई है. भारत में कोरोना के मामले 6050 हैं जबकि हरियाणा और हिमाचल में कुल 685 मामले सामने आए हैं. इस लिहाज से 11 फीसदी से ज्यादा नए केस इन दो राज्यों से सामने आ रहे हैं.

हरियाणा से गुरुवार का कोरोना बुलेटिन
हरियाणा से गुरुवार का कोरोना बुलेटिन

दोनों राज्यों में बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट- गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कुल एक्टिव केस 1109 और हिमाचल में 1933 हो गए हैं. दोनों राज्यों में रोजाना औसतन 5 हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं और औसतन 300 से अधिक नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. इस हिसाब से दोनों राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 7% के पार पहुंच गया है. यानी हर 100 लोगों के सैंपल लेने पर 7 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

हरियाणा में सबसे ज्यादा एक्टिव और नए केस गुरुग्राम जिले में हैं
हरियाणा में सबसे ज्यादा एक्टिव और नए केस गुरुग्राम जिले में हैं

हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा केस- हरियाणा में सबसे ज्यादा नए मामले और एक्टिव केस दो ही जिलों में है. खासकर गुरुग्राम में एक्टिव केस 584 पहुंच चुके हैं, जहां गुरुवार को 179 नए केस दर्ज हुए थे. जो गुरुवार के आए कुल मामलों का 56 फीसदी है. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद है जहां गुरुवार को 21 नए केस आए लेकिन यहां एक्टिव केसों की संख्या 164 पहुंच चुकी है. गुरुवार को पंचकूला, करनाल और रोहतक में भी नए मरीजों का आंकड़ा दहाई तक पहुंच चुका है.

हिमाचल में गुरुवार को आए 367 नए केस
हिमाचल में गुरुवार को आए 367 नए केस

हिमाचल में कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर जिले में ज्यादा केस- हिमाचल प्रदेश के 2 या 3 जिलों को छोड़ दे तो हर जिले में मामले बढ़ रहे हैं लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. जहां गुरुवार को 85 मामले सामने आए, मंडी में 76 और हमीरपुर में 50 नए केस मिले हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस हमीरपुर में 405, मंडी में 380 और कांगड़ा में 352 हैं.

हिमाचल के जिलों में कोरोना के मामले
हिमाचल के जिलों में कोरोना के मामले

दोनों राज्य हो चुके थे कोरोना मुक्त- गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में कोरोना मुक्त हो गया था. वहीं हरियाणा में गुरुग्राम को छोड़कर फरवरी महीने में अन्य 21 जिले कोरोना फ्री हो गए थे. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है. हरियाणा से लेकर हिमाचल तक के स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टर भी लोगों को मास्क पहनने और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से की समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.