होशियारपुर में राहुल की हुंकार- पंजाब लेबोरैटरी नहीं, शांति, भाईचारे और एकता के लिए कांग्रेस मरने को तैयार

By

Published : Feb 14, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST

thumbnail

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब को चीफ मिनिस्टर की जरूरत है. चन्नी जी लीडर हैं. वे रास्ता दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा, वे पहले शख्स हैं, जिन्होंने पंजाब की ड्रग्स की समस्या पर बात की. राहुल ने कहा, कोरोना आया तो संसद में उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान को जबरदस्त चोट लगने वाली है, तैयार हो जाओ. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी वालों ने ड्रग्स की तरह ही मेरा मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोरोना को नहीं समझ पा रहा है. आज जो आपको बताया जा रहा है कि कोरोना से इतने लोग मरे, वो झूठ है. इससे पांच-सात गुना ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कृषि बिल पर राहुल ने कहा कि वे किसानों की शक्ति जानते हैं, इसलिए उन्होंने पहले ही कह दिया था, कुछ भी हो जाए नरेंद्र मोदी जी को ये बिल वापस लेने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए सबसे जरूरी चीज प्रदेश की शांति है, ये प्रयोगशाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी ही सबको एक साथ लेकर चल सकती है. पंजाब में शांति किस प्रकार लाई जा सकती है, कांग्रेस पार्टी जानती है, हम करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा किपंजाब में शांति, भाईचारे और एकता के लिए कांग्रेस मरने को तैयार है. पंजाब में सबको एक साथ लेकर प्यार से काम करना पड़ता है. आम आदमी पार्टी पंजाब को नहीं संभाल सकती.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.