वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम मोदी बोले- भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 2:41 PM IST

thumbnail

नई दिल्ली/गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन होगा. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. इस दरौन अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत के कोने-कोने में आपके लिए अवसर मौजूद हैं. प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा, 'भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर रहेगा और ये 'मोदी' की गारंटी है.'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं. अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है. जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है. यह समिट ऐसे समय में हो रहा जब विश्व अनेक अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है, तब भारत दुनिया में विश्वास की एक ‘नयी किरण’ बनकर उभरा है. दुनिया आज भारत को स्थिरता के एक 'महत्वपूर्ण स्तंभ' के रूप में देख रही है.

Last Updated : Jan 11, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.