दिल्ली हाट में मेघालय पाइनएप्पल फेस्ट 2023 का हुआ आगाज, अनानास के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

By

Published : Aug 19, 2023, 7:52 PM IST

thumbnail

नई दिल्ली: राजधानी के दिल्ली हाट में शुक्रवार से 'मेघालय पाइनएप्पल फेस्ट-2023' आगाज हुआ. इस तीन दिवसीय फेस्टिवल को मेघालय सरकार द्वारा आयोजित किया गया है, जहां आप मेघालय के कई प्रकार के अनानास का स्वाद चख सकते हैं. यह कार्यक्रम न केवल इस अनानास की उपज को प्रदर्शित करने के लिए है, बल्कि मेघालय की जमीन पर अनानास की खेती करने वाले किसानों की कड़ी मेहनत और समर्पण को उजागर करने के लिए एक मंच भी है. आयोजनकर्ताओं की टीम के एक सदस्य ने बताया कि फेस्टिवल में शिरकत करने वाले लोगों को मेघालय के अनानास के साथ, मेघालय की संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिल रहा है. साथ ही फेस्टिवल में अनानास से निर्मित खाद्य वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा मेघालय के कुछ लोग, यहां आने वालों को मेघालय का जायका टेस्ट करवा रहे हैं. बता दें कि फेस्टिवल का उद्घाटन, केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा की उपस्थिति में किया था. अगर आप इस फेस्टिवल का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपके पास 20 अगस्त सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक दिल्ली हाट का रुख कर सकते हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.