Saif Championship : इंडिया असिस्टेंट कोच महेश गवली का दावा, मौके भुनाते तो लेबनान से फुल टाइम में ही जीत जाते

By

Published : Jul 2, 2023, 2:31 PM IST

thumbnail

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच महेश गवली ने भारत के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. इस अवसर उन्होंने एक दावा भी किया है. गवली ने कहा कि अगर भुनाते तो लेबनान से टीम इंडिया फुल टाइम में ही मैच जीत जाती. महेश गवली शनिवार 1 जुलाई को बेंगलुरू के कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लेबनान पर टीम को मिली जीत से संतुष्ट हैं. हालांकि उनका मानना है कि अगर खिलाड़ियों ने मैच में मिले मौकों का सही तरीके से फायदा उठाया होता तो जीत पेनल्टी शूटआउट के बजाय निर्धारित समय में ही आसानी से मिल जाती. सैफ चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को दो के मुकाबले चार गोल से हराया और फाइनल में पहुंच गई. फाइनल में भारत का मुकाबला कुवैत से होगा. कुवैत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से हराया. असिस्टेंट कोच महेश गवली ने भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की खास तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लेबनान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट के दौरान संधू ने शानदार प्रदर्शन किया है. महेश गवली ने कहा कि मैच में पूरी टीम शानदार खेली. गुरप्रीत का पेनल्टी सेव बहुत शानदार था. इसने पेनल्टी लेने आए खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस दिया. उन्हें लगता है कि गुरप्रीत गोल पर बहुत शानदार थे. अब सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में मंगलवार 4 जुलाई को भारत का मुकाबला कुवैत से होगा. ग्रुप स्टेज में दोनों के बीच हुई टक्कर में मुकाबला 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा था.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.