Watch Video: मणिपुर की घटना पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसद में चर्चा से भाग रहा है विपक्ष

By

Published : Jul 21, 2023, 5:39 PM IST

thumbnail

नई दिल्ली में ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से इसलिए भाग रहा है, क्योंकि जब चर्चा होगी, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ की भी बात निकलेगी. उन्होंने कहा कि आज से साढ़े चार साल पहले किसानों को और युवाओं को आश्वासन का पिटारा देकर एक सरकार बनी. प्रदेश में चुनाव परिणाम आने के बाद आपसी तनातनी नजर आई. साढ़े चार साल तक राजस्थान में किस्सा कुर्सी का चलता रहा. एक कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं था और दूसरा कुर्सी को छोड़ने को तैयार नहीं था. इनके इस द्वंद में राजस्थान के लोगों ने यह समय खून के घूंट पीकर बिताया. शांत और सौम्य प्रदेश राजस्थान में पिछले साढे चार सालों में 1 मिलियन आपराधिक मामले दर्ज हुए. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में देश का नंबर-1 राज्य बन गया. राजस्थान में आज हालात इस तरह के हैं कि बंदूकों की नोक पर जेलों से अपराधी छुड़ाए जा रहे हैं. पुलिस की कस्टडी में अपराधी गैंगवार करके एक दूसरे को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे देख कर स्पष्ट है कि राजस्थान के आमजन में डर है और अपराधियों के हौसले बुंलद हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार, राजस्थान में हर दिन 17 से 18 रेप की घटनाएं हो रही हैं और हर दिन लगभग 5 से 7 हत्या के मामले दर्ज होते हैं. राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के बारे में जब कांग्रेस की महिला विधायक से प्रश्न किया जाता है, तो वह कहती हैं कि मैं सिक्योरिटी में रहती हूं, फिर भी सुरक्षित नहीं हूं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.