G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए होटलों में की गई खास व्यवस्था, देखें वीडियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 6:46 PM IST

thumbnail

नई दिल्ली में चुनींदा होटल्स में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में जी20 सीरीज की आखिरी बैठक होगी. शिखर सम्मेलन के लिए अलग-अलग देशों के प्रमुखों और गणमान्य मेहमानों की मेजबानी के लिए कई होटल्स में व्यवस्था की जा रही है. होटल ताज पैलेस के जनरल मैनेजर, नयन सेठ ने कहा कि तैयारी कुछ महीने पहले शुरू हुई. गणमान्य मेहमानों और प्रतिनिधिमंडल के लिए कमरे बुक किए गए. साथ ही सुरक्षा का पहलू भी सामने था. सुरक्षा की सारी तैयारी हमारे सुरक्षा प्रमुख और स्थानीय अधिकारी मिलकर कर रहे हैं. इस काम में दिल्ली पुलिस और कई एजेंसियां ​जुटी हुई हैं, ताकि पूरी तरह सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित हो. एडवांस टीम अभी से आनी शुरू हो गई हैं. होटल द ललित में जी20 प्रतिनिधियों का स्वागत खास स्टाफ का एक समूह करेगा. होटल ललित के जनरल मैनेजर, विजय भल्ला ने कहा कि तैयारियों और खास कर सुरक्षा को लेकर स्थानीय अधिकारियों और मंत्रालयों ने पूरी तैयारियां की हैं. प्रवेश द्वारों पर सरक्षा उपकरण लगे हैं. सभी खिड़कियों और लिगैसी सूट और प्रेसिडेंशियल सूट पूरी तरह बुलेट प्रूफ बनाए गए हैं. मेहमानों के लिए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों विकल्पों के भोजन उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.