Watch : चलती थार के बोनट पर बैठकर बनवाई रील, अब करना पड़ रहा पुलिस कार्रवाई का सामना

By

Published : Aug 3, 2023, 7:58 PM IST

thumbnail

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही मामला पंजाब के होशियारपुर से सामने आया है. एक युवती ने चलती गाड़ी के ऊपर डांस करते हुए रील बनवाई. लड़की के खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारी तुरंत हरकत में आए. पुलिस ने वाहन की नंबर प्लेट का पता लगाने के बाद गुरुवार को घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया. यातायात अधिनियम के प्रावधानों को लागू करते हुए लड़की के साथ-साथ वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. लड़की ने सारे नियमों को तोड़ते हुए चलती थार के बंपर पर बैठकर डांस किया था. बताया जा रहा है कि उसने यह रील इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स होने की खुशी में बनाई थी, जो काफी वायरल हुई. पुलिस स्टेशन के प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा, 'इस तरह के लापरवाह स्टंट न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, बल्कि यातायात को भी बाधित करते हैं. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे केवल वायरल सामग्री के लिए खतरनाक कृत्यों में शामिल होने से बचें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.