ETV Bharat / t20-world-cup-2022

हम जैसा चाहते थे, हमने वैसा खेल दिखाया: केन विलियमसन

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:05 PM IST

Kane Williamson statement  Kane Williamson  NZ vs AUS  New Zealand vs Australia  T20 World Cup  टी20 विश्व कप  केन विलियमसन का बयान  केन विलियमसन  न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
Kane Williamson

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी है. न्यूजीलैंड ने चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है. (T20 World Cup AUS vs NZ)

सिडनी: न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सुपर-12 के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से करारी शिकस्त दी. कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि सकारात्मक परिणाम हासिल करने का रवैया अपनाने से उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर 12 साल बाद सीमित ओवरों के मैच में जीत दर्ज कर पाई.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 200 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 111 रन पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए. विलियमसन ने अपने बल्लेबाजों की प्रशंसा की.

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, यह उन दिनों में से एक दिन था जब हमने बेजोड़ खेल दिखाया. सलामी जोड़ी ने लय बनाई और सभी ने बल्लेबाजी के दौरान अच्छा योगदान दिया. यह इस पिच पर अच्छा स्कोर था. उन्होंने कहा, इसके बाद गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और क्षेत्र रक्षकों ने उनका अच्छा साथ दिया. प्रत्येक टीम में अपनी भूमिका को जानता है. हम जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी कितनी अच्छी है लेकिन हमने पूरे मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया. हम जैसा चाहते थे हमने वैसा खेल दिखाया.

यह भी पढ़ें: T20 WORLD CUP AUS VS NZ : चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर न्यूजीलैंड का विजयी आगाज

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा न्यूजीलैंड ने उन्हें खेल के हर विभाग में मात दी. फिंच ने कहा, उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले चार ओवरों में ही अच्छा मंच तैयार कर दिया था और हम इससे उबर नहीं पाए. हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने हमें खेल के हर विभाग में मात दी. हमें अगला मैच श्रीलंका से खेलना है. हमें अब सभी चार में जीतने की जरूरत है.

मैन ऑफ द मैच कॉनवे ने कहा, खिलाड़ियों ने आज विशेष प्रदर्शन किया. फिन एलेन को भी श्रेय जाता है. वह युवा है लेकिन वह आक्रामक और बेपरवाह अंदाज में बल्लेबाजी करता है. जिस तरह से फिन ने बल्लेबाजी की उससे मुझे भी मदद मिली.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.