ETV Bharat / t20-world-cup-2022

जोस बटलर ने कहा, जीत के लिए बदलाव के साथ की लंबी यात्रा

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 9:32 PM IST

जोस बटलर Jos Buttler
जोस बटलर Jos Buttler

इंग्लैंड पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व (T20 World Cup 2022) चैंपियन बन गया है. शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि टीम ने कई बदलाव और लंबी यात्रा के बाद ये खिताब हासिल किया है.

मेलबर्नः इंग्लैंड के कप्तान टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में मिली जीत से गदगद हैं. उन्होंने कहा की टीम ने विश्व चैंपियन बनने के लिए कई बदलाव किए और एक लंबी यात्रा तय की. इंग्लैंड को अपनी दूसरी टी20 विश्व कप जीत के लिए कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टीम को जीत का श्रेय दिया. यह जीत इंग्लैंड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली टीम बनाती है जिसने एक ही समय में 50-ओवर और 20-ओवर दोनों विश्व कप जीते हैं.

बटलर ने मैच के बाद प्रस्तुति समारोह में कहा, 'टी 20 विश्व कप जीतने में सक्षम होने के लिए, मुझे यहां सभी पर बहुत गर्व है. यह वर्षों में कुछ बदलावों के साथ एक लंबी यात्रा रही है, जिससे हमे ये जीत मिली. मैंने यह महसूस किया कि आयरलैंड के मैच के बाद एक लंबा रास्ता टीम ने तय किया. विपरीत परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करने का चुनाव करते हुए, सैम करन (3/12) पहले और डेथ ओवरों में प्रभावशाली थे, जबकि आदिल राशिद (2/22) इंग्लैंड की सावधानीपूर्वक योजना और रणनीति को सफल किया. उन्होंने पाकिस्तान को को रन बनाने से रोका.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup : टॉप प्लेयर्स से लेकर प्राइज मनी तक, यहां जानें टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें


पाकिस्तान के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावर-प्ले में कप्तान बटलर सहित तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को एक ओवर शेष रहते जीत दिलाई. उन्होंने कहा, 'हम एक अच्छी शुरूआत करने में कामयाब रहे, जिसने रन-रेट को नियंत्रित किया. हमारे पास अच्छे बल्लेबाज थे और अंत में बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की.

(आईएएनएस)

Last Updated :Nov 13, 2022, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.