ETV Bharat / t20-world-cup-2022

ऐसा है एडिलेड में टीम इंडिया व इंग्लैंड का ट्रैक रिकॉर्ड, जानिए कौन कितना आगे

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 4:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा जोस बटलर की टीम से भिड़ने को तैयार हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम दोनों टीमें अपने अगले दोनों मैच जीतकर विश्व विजेता बनने की तैयारी कर रही हैं. आइए जानते हैं कि टी-20 मुकाबलों में दोनों टीमों का आपस में क्या रिकॉर्ड रहा है.....

India vs England Adelaide Oval Cricket Ground T20 World Cup 2022 Semi Final
भारत बनाम इंग्लैंड

एडिलेड: ओवल के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने अपनी अगली चुनौती पेश करने के लिए कमर कस कर तैयारी कर रही हैं. दोनों टीमें खुद को विश्वकप जीतने से केवल दो कदम की दूरी पर मान रही हैं. ग्रुप 2 में तालिका में शीर्ष पर रहने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने जोस बटलर की टीम से भिड़ने का मौका पाया था. इंग्लैंड की टीम ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर थी. अब दोनों टीमें अपने अगले दोनों मैच जीतकर विश्व विजेता बनने की तैयारी कर रही हैं. आइए जानते हैं कि टी-20 मुकाबलों में दोनों टीमों का आपस में क्या रिकॉर्ड रहा है.....

India vs England Records
भारत बनाम इंग्लैंड - अब तक के खेले गए मुकाबले का हाल

भारत बनाम इंग्लैंड कांटे की टक्कर
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को 12 मैचों में जीत मिली है. वहीं इंग्लैंड को 10 मैचों में जीत हासिल हुयी है. लेकिन अगर दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में खेले गए मैचों में हार जीत का रिकॉर्ड देखेंगे तो पता चलता है कि टीम इंडिया यहां भी इंग्लैंड पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच 2007, 2009 और 2012 में तीन बार एक दूसरे से आमना-सामना हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड ने एक मैच जीता है.

India vs England Records
भारत बनाम इंग्लैंड- टी20 विश्वकप में खेले गए मैच

इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों का परिणाम भी टीम इंडिया के पक्ष में रहा है. भारतीय टीम को आखिरी मैच में हार मिली है, जबकि उसके पहले खेले गए सभी चारों मैचों को जीता है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि आखिरी पांच मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ही विजय पाने में सफल रही है. बाद मैं बैटिंग करने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही हैं.

India vs England Records
भारत बनाम इंग्लैंड- अंतिम 5 टी20 मैचों का हाल

एडिलेड ओवल में शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल के मैदान पर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एकमात्र टी20 मुकाबला खेला है और उसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तथा दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया है. दोनों टीमें पहली बार इस विश्वकप में आमने सामने होने जा रही हैं. इस मैदान पर भी दोनों का पहला टी20 मुकाबला होगा.

एडिलेड ओवल पर सर्वाधिक स्कोर
एडिलेड ओवल के मैदान पर भारत का सर्वाधिक स्कोर 3 विकेट खोकर 188 रन बनाने का है. यह विदेशी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर खेले गए एकमात्र मैच में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं और 2011 में इस मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में जीतकर अपना दमखम दिखाया था.

Virat Kohli and Suresh Raina
विराट कोहली व सुरेश रैना

रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम
एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए टी20 मैचों में दोनों टीमों में से सर्वाधिक रन व अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने यहां पर कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों में अर्धशतक जमाते हुए कुल 154 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड की मौजूदा टीम का कोई खिलाड़ी यहां पर टी20 मैच नहीं खेला है. कोहली के नाम इस मैदान पर दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली गयी है. वह एकमात्र शतकवीर डेविड वार्नर के बाद सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वालों में 90 नाबाद रन बनाकर दूसरे नंबर पर है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी.

India vs England Adelaide Oval Cricket Ground T20 World Cup 2022 Semi Final
भारत बनाम इंग्लैंड

इसे भी पढ़ें.. सूर्यकुमार यादव की सफलता के पीछे इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ, विदेशी खिलाड़ी भी कर रहे तारीफ

इस मैदान में सबसे बड़ी टी20 मैचों की साझेदारी टीम इंडिया के नाम है, जिसे विराट कोहली व सुरेश रैना में तीसरे विकेट की साझेदारी में बनाया था. 134 रनों की यह साझेदारी इस मैदान की सबसे बड़ी साझेदारी है. इसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 9, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.