ETV Bharat / t20-world-cup-2022

भारत बनाम बांग्लादेश : ये रहे मैच के टर्निंग प्वाइंट्स, मैच में वापस आयी टीम इंडिया

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 8:00 PM IST

भारत ने बांग्लादेश को हराया
भारत ने बांग्लादेश को हराया

टी20 विश्व कप 2022 में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है. रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत में तीन टर्निंग प्वाइंट रहे.

एडिलेडः टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत बांग्लादेश के बीच मैच हुआ. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए और बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य दिया. भारत की पारी के बाद बारिश शुरू हो गई जिसके कारण डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन की लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 145 रन बना पाई.

भारत बांग्लादेश मैच के तीन टर्निंग प्वाइंट रहे.
अर्शदीप का 12वां ओवर
इसके बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पारी के 12वें ओवर में दो विकेट झटक लिए. उसने अफिफ हुसैन और शाकिब अल हसन को आउट करके टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारतीय टीम फ्रंटफुट पर आ गयी थी. इस ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 104 रन पर 4 विकेट हो गया था. उन्होंने पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को आउट कर दिया, जब शाकिब छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर दीपक हुड्डा के हाथों लपके गए. उन्होंने 12 गेंद पर 13 रन बनाए.



हार्दिक का 13वां ओवर
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पारी के 13वें ओवर में यासिर अली व एम. हुसैन के दो विकेट झटककर टीम इंडिया को जीत की ओर अग्रसर कर दिया. हार्दिक ने एक ही ओवर में यासिर अली के बाद मोसादेक हुसैन को आउट कर दिया. यासिर अली तीन गेंद पर एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे और उनके बाद मोसादेक हुसैन तीन गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पारी खत्म कर दी.

लिटिन दास का रन आउट होना
बारिश के बाद जैसे ही मैच शुरु हुआ पारी का 8वां ओवर फेंकने के लिए अश्विन के बुलाया गया. अश्विन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल के सटीक थ्रो पर लिटिन दास (Liton Das) रन आउट हो गये. मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे दास के आउट होने के बाद टीम इंडिया जोश में आ गयी. लिटन ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए.

Last Updated :Nov 2, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.